उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा दुद्धी प्रतिनिधि/अध्यक्ष के हो रहे चुनाव को आरओ ने किया स्थगित –

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा दुद्धी प्रतिनिधि/अध्यक्ष के हो रहे चुनाव को आरओ ने किया स्थगित –

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEकृपाशंकर अग्रहरि (दुद्धी तहसील संवाददाता/ सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र एलडीबी बैंक दुद्धी शाखा प्रतिनिधि पद पर उम्मीदवारी कर रहे भाजपा समर्थित प्रत्याशी मनोज मिश्रा ने अपने समर्थकों अंजनी जायसवाल , मनोज सिंह उर्फ बबलू सिंह, सुरेंद्र सिंह व संजू तिवारी के साथ मतदान के दौरान लगभग सवा 1 बजे आरओ ब्रजेश कुमार वर्मा को चुनाव स्थगित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा| उनका आरोप था

कि प्रशानिक अधिकारी व पुलिस के अधिकारियों ने जब विरोधियों से साठ गांठ कर लिया तो इसमें निष्पक्ष चुनाव की कल्पना नहीं कि जा सकती

सपा के जिलाध्यक्ष ने चुनाव टलवाने में सत्ता की हनक का लगाया आरोप

 

उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा दुद्धी सोनभद्र का पहली सितंबर को हो रहे चेयरमैन पद के चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने स्थगित कर दिया है।

निर्वाचन अधिकारी दुद्धी तहसीलदार बृजेश वर्मा द्वारा जारी आदेश में उल्लेख किया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड शाखा दुद्धी सोनभद्र में शाखा प्रतिनिधि का निर्वाचन 2020 के लिए मतदान प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे प्रारंभ की गई। दो प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान प्रारंभ होने के कुछ देर बाद मतदान केंद्र के बाहर सड़क पर पक्ष विपक्ष दोनों के मतदाता आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए। मारपीट की आशंका के मद्देनजर कुछ मतदाता वहां से बिना मतदान किए वापस चले गए। उन्होंने यह भी आदेश में उल्लेख किया है कि निर्वाचन में जो मतदाता सूची है उसमें अत्यधिक लोगों की मौतें हो चुकी हैं। कॅरोना महामारी के चलते वृद्ध मतदाता आने में डर रहे हैं। निर्वाचन प्रक्रिया के एक प्रत्याशी मनोज कुमार द्वारा कतिपय शिकायत करते हुए निर्वाचन मतदान स्थगित करने का निवेदन भी किया गया है। इन परिस्थितियों के दृष्टिगत निर्वाचन कार्यवाही अग्रिम तिथि तक के लिए स्थगित कर दी जाती है।

उधर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव ने आरोप लगाया और कहा कि एकतरफा मतदान होते देख सत्ता का हनक दिखाकर असंवैधानिक तरीके से चुनाव स्थगित कराया जा रहा है। मतदान स्थल पर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह, एसडीएम सुशील कुमार यादव, सीओ संजय वर्मा, कोतवाल पंकज सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *