भारत के यशस्ववी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन दुद्धी मण्डल में भाजपाइयों द्वारा फल, ब्रेड, दूध का वितरण कर मनाया गया 

 

भारत के यशस्ववी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन दुद्धी मण्डल में भाजपाइयों द्वारा फल, ब्रेड, दूध का वितरण कर मनाया गया।

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता- कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी सोनभद्र 

आप वो फूल हो जो गुलशन में नहीं खिलते, पर जिस पे आसमान के फ़रिश्ते भी फक्र है करते, आप की ज़िन्दगी हद से ज्यादा कीमती हैं, जन्म दिन आप हमेशा मनाये यु ही हँसते हँसते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर बधाई संदेशों को तांता लगा हुआ है, हर क्षेत्र से जुड़े लोग अपने प्रधानमंत्री के जन्म दिन के मौके पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी का यह 70वां जन्म दिन है इसी क्रम में
दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र आज दिनांक 17 सितम्बर को देश के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी दुद्धी मण्डल के महिला मोर्चा के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी,प्रसाद कुँवर हॉस्पिटल दुद्धी, व मल्देवा बस्ती में फल,ब्रेड,तथा दूध का वितरण किया गया!!

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलु ने कहा कि आज हम सभी दुद्धी मण्डल के भाजपा कार्यकर्ता देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 70 वे जन्मदिवस पर उन्हें दुद्धी मण्डल के समस्त कार्यकर्ताओ की ओर से बधाई देते है

और उनके सुखद स्वास्थ की कामना करते है प्रधानमंत्री जी इसी तरह एक प्रधानसेवक बन कर देश की सेवा करते रहें

जन्मदिन है आपका
देते है हम यह दुआ
एक बार जो मिल जाए हम,
होंगे ना कभी जुदा,
जान लुटा देंगे तुझपे’
है यह अपना इरादा’
साथ देंगे जीवनभर का,
है यह हमारा वादा- मनीष जायसवाल

     (मण्डल महामंत्री),

हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं का यही मंगल कामना है! इस दौरान रविन्द्र जायसवाल (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ),

भाजपा जिलामंत्री महिला मोर्चा कलावती देवी, मण्डल अध्यक्ष मण्डल अध्यक्ष चमेली देवी, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र प्रताप सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता), दीपक गुप्ता (मण्डल उपाध्यक्ष), प्रेम नारायण मोनू सिंह, मनीष जायसवाल (मण्डल महामंत्री), भोलू जायसवाल (मण्डल संयोजक आईटी), रूपेश जौहरी (सेक्टर संयोजक), संगम गुप्ता, सोनू जायसवाल, उर्मिला देवी, अनिता देवी, अमित जौहरी (बूथ अध्यक्ष), रूपनारायण सहित भाजपा के देवतुल्य कार्यक्रताओं की उपस्थिति रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *