शिक्षकों को आईसीटी में दक्ष कर रहे हैं  डॉ अरविन्द कुमार 

जिला संवाददाता- जे०पी० /चोपन/सोनभद्र

चोपन(सोनभद्र)-
कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय बंद चल रहे हैं। ऐसी स्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए विभाग द्वारा विभिन्न ई लर्निंग मैटेरियल उपलब्ध करा रही है। शिक्षक भी ऑनलाइन शिक्षा द्वारा शिक्षण कार्य कर रहे हैं बहुत से शिक्षकों को आईसीटी में दक्ष ना होने के कारण उनको असुविधा हो रही है । विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशों का सही क्रियान्वयन हो इसके लिए डॉ अरविंद कुमार (एआरपी-विज्ञान) विभिन्न माध्यमों से शिक्षकों को आईसीटी में दक्ष कर रहे हैं । इनके द्वारा ऑनलाइन गूगल मीट आयोजित कर शिक्षकों को आईसीटी में दक्ष किया  जा रहा है , जो शिक्षक ऑनलाइन गूगल मीट से नहीं सीख पा रहे हैं तो विद्यालयों के आसपास के शिक्षकों को आमंत्रित कर स्वयं विद्यालय पहुँचकर शिक्षकों को ICT में प्रशिक्षण दे रहे हैं । निश्चित रूप से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक लाभान्वित हो रहे हैं। विगत दिनों में प्राथमिक विद्यालय पटेहरा टोला में 25 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया  और  50 से अधिक शिक्षकों को ऑनलाइन गूगल मीट से भी शिक्षक को आईसीटी प्रशिक्षण दिया गया।इसी क्रम में आज दिनांक 23-09-2020 को अपराह्न 2:30 प्राथमिक विद्यालय भक्सिहवा कोटा चोपन पर 35 शिक्षकों को प्रशिक्षित दिया गया।  आईसीटी क्या है, आईसीटी का प्रयोग कैसे करें, छात्रों का व्यवहारिक परिवर्तन आईसीटी के माध्यम से कैसे हो आदि बिंदुओं पर चर्चा भी किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी  श्री मुकेश कुमार ,एसआरजी- श्री विद्यासागर व एआरपी का पूरा सहयोग रहा‌।
आज के प्रशिक्षण के दौरान श्री प्रदीप बसु, राघवेंद्र त्रिपाठी, बंदना मिश्रा, अनुराधा देवी, विजय कुमार ,इंद्रदेव सिंह, रेखा देवी ,अरुणिमा त्रिपाठी, विभा वर्मा आदि शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *