खाद्य विभाग की टीम ने लिए छह नमूने..

खाद्य विभाग की टीम ने लिए छह नमूने
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEब्यूरो चीफ- महेंद्र प्रताप सिंह-(गाजीपुर- मर्दाह/उत्तर प्रदेश)
कासिमाबाद (गाजीपुर) : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को कासिमाबाद चौराहे पर स्थित मिठाई की दुकानों में छापा मारकर चार दुकानों से मिठाई के नमूने लिए। इसके अलावा उन्होंने सलामतपुर में एक किराना और एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। खाद्य सुरक्षा की टीम पहुंचते ही दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई वे दुकान बंद कर इधर-उधर खिसकने लगे।

टीम दोपहर में कासिमाबाद स्थित बाजार पहुंची और मिठाई की दुकानों के नमूने लेने शुरू कर दिए। शनिवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान भी दुकानें खुली थीं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामपाल सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र से संतोष गुप्ता, धारी गुप्ता, पाखंडी गुप्ता, राजेश गुप्ता के दुकान से खुली मिठाई के नमूने लिए हैं। इसके बाद सलामतपुर से उदय प्रकाश गुप्ता की दुकान से मिठाई का एवं संजय कुमार गुप्ता की किराना दुकान से रस बिस्किट का एक-एक नमूना लिया गया है। नमूनों को क्वालिटी व मानक की जांच के लिए लखनऊ प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। गुणवत्ता में कमी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार चंद्रशेखर वर्मा सहित खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक, श्रीराम, अवधेश व गोपाल चंद आदि थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *