अतिकुपोषित बच्चों का होगा टीकाकरण

अतिकुपोषित बच्चों का होगा टीकाकरण.
डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEब्यूरो चीफ- महेंद्र प्रताप सिंह-(गाजीपुर- मर्दाह/उत्तर प्रदेश)
सादात (गाजीपुर) : संचारी रोग के नियंत्रण व इससे बचाव के लिए स्थानीय बीआरसी सभागार में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें कई विभागों के अधिकारी सहित बाल विकास परियोजना से संबंधित आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

यूनीसेफ वाराणसी से आए रिजनल कोआर्डिनेटर सादिक अली ने स्वच्छता, कचरा निस्तारण, जलभराव रोकने व शुद्ध पेयजल की उपयोगिता पर विशेष जोर देते हुए समय-समय पर हाथ धोने के अलावा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने कहा कि संचारी रोग के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा जो दायित्व शिक्षा विभाग को मिला है उसे अवश्य पूरा करेंगे। अभिभावकों व शिक्षकों का वाट्सएप ग्रुप बनाकर व प्रबंध समिति की बैठक में वेबिनार के माध्यम से संचारी रोग से बचने का प्रचार प्रसार किया जाएगा। बाल विकास परियोजना सादात की सीडीपीओ मीनाक्षी ने संचारी रोग के नियंत्रण अभियान पर विशेष बल देते हुए कहा कि एक से 31 अक्टूबर तक अभियान चलाया जाएगा। एक से 15 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के तहत डोर-टू-डोर आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अतिकुपोषित बच्चों को चिह्नितकरण कर टीकाकरण किया जाएगा। यूनीसेफ के ब्लाक कोआर्डिनेटर शादाब अली खान, सुपरवाइजर मंजू सिंह, हंसा देवी, इंदू सिंह, सावित्री सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *