संघर्ष समिति के प्रांतीय नेताओं का प्रदेशव्यापी दौरा प्राम्भ प्रांतीय नेताओं ने ओबरा का किया दौरा

संघर्ष समिति के प्रांतीय नेताओं का प्रदेशव्यापी दौरा प्राम्भ
प्रांतीय नेताओं ने ओबरा का किया दौर

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने किया तीन घंटे का
बिजली कर्मियों के आन्दोलन को राष्ट्रव्यापी समर्थन

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVE– संवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

 

ओबरा सोनभद्र विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर बुधवार को प्रदेश के सभी ऊर्जा निगमों के तमाम बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों व अभियन्ताओं ने अपराह्न 02 बजे से सायं 05 बजे तक 03 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया। बुधवार को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के नीजिकरण के विरोध में चलाये जा रहे प्रदेश व्यापी आंदोलन को और धार देने हेतु संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न ट्रेड यूनियनों के प्रांतीय नेताओं ने मुख्यालयों व परियोजनाओं का दौरा प्रारम्भ कर दिया है।दौरे के कार्यक्रम के पहले दिन प्रांतीय नेताओं ने ओबरा परियोजना में परियोजना चिकित्सालय के पीछे सभा के माध्यम से बिजली कर्मियो को संबोधित किया।इस दौरान उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जन्म जयंती पर मशाल जुलूस निकाल रहे उप्र के बिजली कर्मियों की गिरफ्तारी की निन्दा की।सभा को संघर्ष समिति लखनऊ के संयोजक शैलेन्द्र दुबे, प्रभात सिंह,जीवी पटेल,शशिकांत श्रीवास्तव,एके श्रीवास्तव, राजेंद्र सिंह,अजय कुमार सिंह,दिनेश यादव,राजेश कुमार,आलोक कुमार श्रीवास्तव, शाहिद अख्तर ने मुख्यतया सम्बोधित किया।

वक्ताओं ने बताया कि नीजिकरण से निजी कंपनी अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। निजी कंपनी लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं देगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है जिसके चलते इन उपभोक्ताअें को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली मंहगी होगी।सभा की अध्यक्षता संघर्ष समिति ओबरा के संयोजक इं अदालत वर्मा तथा संचालन इं ओपी पाल ने किया।इस अवसर पर इं जीके मिश्र,इं बीएन सिंह,इं अजय कुमार द्विवेदी,इं अलोक कुमार श्रीवास्तव,इं आरजी सिंह,इं अभय प्रताप सिंह,अंकित प्रकाश,दीपक सिंह,सत्यप्रकाश सिंह,कमलेश कुमार,उमेश चंद ,अम्बुज सिंह,प्रह्लाद शर्मा,रामयज्ञ मौर्य,रमेश राय, कैलाश नाथ, छोटू दुबे,सुनील ठाकुर,मनीष कुमार,पशुपतिनाथ विश्वकर्मा,संजय शर्मा,तृप्ति राय,दुर्गा मिश्रा,मंजू देवी,बीडी विश्वकर्मा,एसवीपी सिंह,नरसिंह त्रिपाठी,राजकुमार गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *