कोन/ सोनभद्र –मॉडल इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल कोन मे 30 सितंबर को हर बच्चा पढ़ाई लिखाई से नाता जोड़े ,स्कूल जाना बीच मे न छोड़े । इसी कामना और भावना के साथ समग्र शिक्षा उ. प्र. एवम् युनिसेफ द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे  जनपहल रेडियो कार्यक्रम का श्रवण किया गया l आज के कार्यक्रम मे नीलमणि मिश्रा ए.आर.पी. चोपन द्वारा बताया गया कि हम सभी अध्यापक, अभिभावक एवम् विद्यालय प्रबंध समिति मिलकर सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करते है तो आवश्य ही जन पहल कार्यक्रम के उद्देश्यों एवम् लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सप्ताह मे दो दिन सोमवार एवम् बुधवार को प्रसारित किया जाता है l ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम को सुनें और क्रियान्वन मे लाए l
कार्यक्रम के संचालन कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार द्वारा सोशल डिस्टेंस के साथ साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया तथा वहाँ पर उपस्थित संकुल शिक्षक संजीव कुमार, जगबली प्रसाद एवम् विद्यालय के समस्त स्टाफ़ तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष शेर सिंह तथा अन्य सभी सदस्यों को आभार प्रकट करते हुए आगे के जनपहल कार्यक्रमों के प्रसारण मे सबको सहभागिता हेतु अनुरोध किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *