मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में भंडरिया प्रखंड के सभी 54 विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का समीक्षा बैठक की गई।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE– संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भंडरिया (गढ़वा)- मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र में भंडरिया प्रखंड के सभी 54 विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं का समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जूनास टोप्पो ने कहा कि विभाग से प्राप्त किसी भी प्रकार की राशि को संबंधित मद में खर्च करते हुए उसकी उपयोगिता जो नहीं जमा कर सकें हैं, यथाशीघ्र जमा कर दें। साथ में सभी शिक्षकों को एसडीएमआईएस का प्रशिक्षण सतीश कुजूर के द्वारा दिया गया।

जिसमें सत्र 2016- 2017 से वर्तमान तक सभी बच्चों को अद्यतन करने की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रभारी बीपीओ सत्यनारायण यादव एवं सीआरपी विजय कृष्ण के द्वारा शिक्षकों से विद्यालयवार नामांकन, खाता एवं आधार की अद्यतन स्थिति, व्हाट्सएप ग्रुप में बच्चों एवं अभिभावकों की संख्या, पाठ्य पुस्तक एवं ज्ञानसेतू पुस्तक का वितरण, मध्याह्न भोजन की प्रतिपूर्ति राशि,खाद्यान्न एवं पोषाहार की वितरण की अद्यतन स्थिति पर समीक्षा की गई। साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय एवं इंस्पायर अवार्ड का फॉर्म भरने का निर्देश दिया गया। मौके पर एमडीएम सेल प्रभारी मिथलेश यादव, शिक्षक मनाथ किस्पोट्टा, अरुण टोप्पो, फरदीनंद टोप्पो, नितेश कुमार, मनोज सिंह ,अर्जुन सिंह, संदीप कुजूर, सतीश उपाध्याय, अलबीना एक्का सहित सभी शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *