चिनिया थाना परिसर में दुर्गा पूजा लेकर शांति समिति के बैठक ग्रामीण और पदाधिकारी के साथ

चिनिया दुर्गा पूजा को लेकर थाना परिसर में शनिवार को प्रभारी थाना प्रभारी बीफाई उरांव के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई इसमें कोविड-19 को देखते हुए दुर्गा पूजा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन कि अनुपालन करने की बात कही गई मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी बिफई उराव ने कहा कि पूरे विश्व आपदा के दौर से गुजर रहा है इस आपदा से बचने के लिए सरकार द्वारा त्यौहारों में अलग-अलग गाइडलाइन जारी किया गया है उन्होंने कहा कि त्यौहार मनाया और सुरक्षित रहे दूसरे को भी सुरक्षित रखें प्रभारी ने कहा कि इस वर्ष प्रसाद बांटने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है

किसी भी पूजा पंडाल में प्रसाद या भोग का वितरण नहीं होगा उन्होंने कहा कि पूजा में श्रद्धालुओं की इजाजत मिल गई है मगर श्रद्धालु 6 फीट की दूरी बनाकर रहेंगे पूजा सबको घेरा बनाकर रखना है श्रद्धालुओं को प्रवेश एवं निकास द्वार अलग अलग रहेगा पूजा अस्थल पर गुटका पान खैनी खाकर थूकना मना है भक्तों एवं पुजारी को मार्क्स लगाना अनिवार्य है मूर्ति को सुना नहीं है घंटी भी बजाना है पूजा पंडाल में किसी तरह के साउंड नहीं बजेगा सामूहिक गान वह रात्रि में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा कोई मेला का आयोजन नहीं होगा मंदिर को बार-बार सैनिटाइजर करना है भक्तों एवं दूसरे के संपर्क में नहीं आएंगे प्रभारी ने कहा पूजा पंडाल में भिड़ नही लगाने है व्यवस्था होने पर तुरंत प्रशासन को तुरंत सूचना करें की बात कहीं गए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए गाइडलाइन अनुपालन नहीं करने पर आयोजन करता एवं मंदिर के प्रबंधकों पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में कोई जुलूस एवं बाजा बाजा नहीं बजेगा मूर्ति विसर्जन के दौरान सात व्यक्ति ही रहेंगे सरकार द्वारा जारी 31/10/20 तक1 44 धारा लागू है इस मौके पर उपस्थित राजद प्रदेश उपाध्यक्ष फरीद खान ने कहा कि यहां पर कोई भी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाते हैं यहां कोई भेदभाव नहीं है लोग आपस में मिलजुल कर मनाते हैं इस मौके पर उपस्थित थाना के एसआई गुप्तेश्वर सिंह विजय कुमार सिंह मकसूद आलम प्रखंड सहायक नुमान अंसारी हवलदार शहजाद अंसारी व ग्रामीण भाजपा नेता कपिल प्रसाद बंधु राम रवि रामवृक्ष सिंह राम सागर यादव रामवृक्ष यादव रमेश यादव विश्वास प्रसाद असलम अंसारी हीरामन सिंह मुखिया चोर को पराया आदि लोग शामिल थे..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *