निशुल्क योग शिक्षा से स्वस्थ व उन्नतशील राष्ट्र बनाने की संकल्पना है – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

निशुल्क योग शिक्षा से स्वस्थ व उन्नतशील राष्ट्र बनाने की संकल्पना है – योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक

डिजिटल भारत न्यूज 24×7 LIVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र कोविड-19 वैश्विक महावारी के दौरान भी लोगों को कोरोना सेंटरों में जाकर के योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ कर राष्ट्र सेवा में अहम योगदान देने वाले योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक जी द्वारा लगातार भारत के कई प्रदेशों में हरियाणा राजस्थान उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश दिल्ली चेन्नई के साथ-साथ दूसरे देशों में इटली के योग साधकों को ऑनलाइन योगाभ्यास के माध्यम से निशुल्क योगा ट्रेनिंग देकर योग शिक्षक बनाकर संपूर्ण राष्ट्र को योग युक्त कर निरोग मुक्त करने की संकल्पना के साथ कार्य कर रहे हैं आचार्य अजय कुमार पाठक जी द्वारा अब तक सैकड़ों मरीजों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप में जाकर योग एवं आयुर्वेदिक दिनचर्या से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बचाकर और योग युक्त कर रोग मुक्त करने का जो संकल्प लिया है उसमें सदेव दिन रात एक कर उनकी पूरी टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है।

आचार्य अजय पाठक द्वारा योग क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान हासिल करने के बाद भी लगातार लोगों को योग की दिनचर्या से अवगत करा कर योग विद्या से लोगों को प्रेरित कर रहे हैं साथ ही साथ राजस्थान की योगा ट्रेनर चंद्र किरण जी ने उनके इस अभियान में लगातार लोगों को निशुल्क योगा करा कर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है शिक्षिका चंद्र किरण जी ने कहां है कि मन शांति का एकमात्र उद्देश्य पर एकमात्र योग सेवा ही है जो मैं योग के माध्यम से लोगों को रोग मुक्त कर करने का प्रयास कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *