विधि-विधान से पूजी गईं स्कंदमाता

सोनभद्र : आदिशक्ति भगवती दुर्गा की नौ शक्तियों में से पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की बुधवार को विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान माता के जयकारे से मंदिर गूंजते रहे। घरों में भी लोगों ने कलश की स्थापना कर पूजन किया। शारदीय नवरात्र पर मंदिर में दर्शन-पूजन का सिलसिला अलसुबह से ही शुरू हो जा रहा है। भोर से ही मंदिरों के पट खुल जा रहे हैं। बुधवार को मां के जयकारे से गूंजते जनपद के एक दर्जन से अधिक प्रमुख देवी मंदिरों में सुबह से ही लोग पहुंच रहे हैं। इस दौरान कई स्थानों पर देवी स्तुति के अलावा अन्य पाठ भी गूंजते रहे। राब‌र्ट्सगंज नगर के शीतला मंदिर, सातों मईया मंदिर, दंडईत बाबा स्थित मां काली मंदिर पर भी दर्शन-पूजन करने के लिए भक्त पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच घरों में रखे गए कलश आदि स्थानों पर भी पूजन-पाठ का आयोजन पूरे दिन चलता रहा। दर्शन करने ज्वालामुखी मंदिर पहुंचे भक्त.

शक्तिनगर : शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर पर पंचमी तिथि को स्कंदमाता का दर्शन-पूजन के लिए दर्शनार्थियों का आवागमन जारी रहा। चैत्र नवरात्र में मंदिर बंद होने से श्रद्धालु मां ज्वालामुखी के दर्शन नहीं कर पाए थे। स्थानीय पुलिस व मंदिर के पुजारियों की तरफ से दर्शनार्थियों को कोविड-19 के मद्देनजर मास्क लगाकर शारीरिक दूरी का पालन कराने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार मिश्रा की तरफ से निरंतर मंदिर परिसर का चक्रमण करते हुए फोर्स की तैनाती की गई है। एनटीपीसी सिगरौली परियोजना की तरफ से पानी व बिजली की उचित व्यवस्था की गई है। बिजली विभाग प्रभारी जमाल अहमद ने बताया कि मंदिर के चारों ओर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की गई है। दो कर्मियों की 24 घंटे मंदिर प्रांगण में तैनाती की गई है, जिससे भक्तों को कोई असुविधा नहीं हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *