नव युवक सेवा समिति ने लिया अशिक्षा को दूर करने का संकल्प

जिला संवाददाता-जे o पी o/कोन/सोनभद्र

कोन(बहुआरा)/सोनभद्र– कुछ कर गुजरने की चाहत अगरदिल मे हो तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है । रास्ते की बाधाये अपने आप दूर होती चली जाती है ।ग्राम पंचायत मिश्री के बहुआरा गांव के कुछ नव युवको ने  नवयुवक सेवा समिति के नाम से एक संगठन बनाया और धीरे धीरे ये संगठन आज बढ़कर 35 सदस्यो तक पहुच गया है । ये संगठन गांव की अशिक्षा , गरीब बहनो की शादियों में योगदान , गांव की साफ सफाई आदि सामाजिक कार्यो को करने के लिए प्रतिबद्ध है । बस अब आवश्यकता है समाज के प्रबुद्ध लोगो के आगे आने की जिससे नव युवको का यह संगठन और ज्यादा प्रेरित होकर सामाजिक कार्यो को तत्परता के साथ कर सके । मौके पर समिति के अध्यक्ष अरूण कुशवाहा ,उपाध्यक्ष पंकज कमल ,संरक्षक संतोष मौर्य ,अखिलेश शर्मा ,राकेश शर्मा ,चंदन भारती, हरिओम, उमेश, सुशील,आनंद व तमाम युवा समिति के सदस्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *