स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया

संवाददाता सत्येन्द्र तिवारी की रिपोर्ट नैनपुर मंडला से =

स्थल -सिन्धु भवन(पूज्य सिन्धी पंचायत नैनपुर)

“नैनपुर”

सिन्धु भवन / सिंधी धर्मशाला नैनपुर में आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैनपुर के बी एम ओ रोटरी क्लब नैनपुर जंक्शन के पूर्व प्रेसिडेंट डा, सुरेन्द़ वरकड़े जी के प्रयास एवं समाज के उत्साही युवाओं के सहयोग, से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में ब्लड स्टोरेज केन्द्र स्थापना के उदेश्य से मंडला स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश और सहयोग से नैनपुर अस्पताल के सहयोगी टीम के द्वारा सिन्धु भवन मे कोविड काल मे पीडित की सेवार्थ के साथ साथ नैनपुर में ब्लड स्टोरेज केन्द्र स्थापना कीआशा में समाज के युवक विशेष कर महिला,यु़वतियों का उत्साहपूर्वक रक्तदान करना प्रेरणादायी रहा।

रक्तदान शिविर स्थल में समाचार लिखे जाने तक पांच महिला सहित,छःपुरुषो द्वारा रक्तदानकिया जा चुकाहै,और अभी रक्त दान दाताओं का आना लगा हुआ था इस रक्त दान शिविर का मुख्य उद्देश्य नैनपुर के लोगों को जरूरत के समय ब्लड आसानी से नगर में ही उपलब्ध हो जाए,डाक्टर बरकड़े जी से पूछने बताया गया कि चार यूनिट तक ब्लड को नैनपुर में रखा जाएगा अगर पंद्रह यूनिट ब्लड दानदाताओं के द्वारा मिल जाता है तो नैनपुर में बन्द पड़े स्टोरेज को फिर से चालू करने की कोशिश की जाएगी।

इस रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वालों में प्रमुख गुरपाल निरंकारी,कु.रिंकी आसवानी, श्रीमती पूनम लालवानी,खट्टू निरंकारी,चिराग नाहटा,गौरव नागपाल ,जयराम कटियार,कैलाश कटियार,सेवादारी हरेश नाग्रानी,अनिल आसवानी,द्वा bhiरा रक्तदान करने वालों की फल ,जूस,रसगुल्ला खिलाकर समाज के और से अभिवादन करते हुए स्वागत किया।””रक्तदान महादान “” के कार्यक्रम को सफल बनाया।

वाइट — डाक्टर सुरेन्द्र वरकड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *