महामारी और महगांई से बेहद अफसोसजनक आश्चर्य जनक स्थितियां परिस्थितियां पूरे पूरे देश प्रदेश में – शिव नारायण तिवारी

महामारी और महगांई से बेहद अफसोसजनक आश्चर्य जनक स्थितियां परिस्थितियां पूरे पूरे देश प्रदेश में – शिव नारायण तिवारी

राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिला मीडिया प्रभारी शिव नारायण तिवारी कहा कि

प्रिय साथी

पूरे-पूरे देश,प्रदेश,जिले, नगर-नगर और गांव-गांव में इस समय देश के हालात के मद्देनजर जैसे…..

शहीदों की निर्मम तरीके से हत्या,आसमान छूती महंगाई,पूरे-पूरे विश्व का सबसे बड़ा आश्चर्य डीजल भी हुआ पेट्रोल से मंहगा,भयावह महामारी में असहनीय दर्द से तड़पता असहाय और दर-दरकी ठोकरें खाता पूरा-पूरा हिन्दुस्तान हर क्षेत्र में बेहद नाजुक दौर में देश की आर्थिक स्थिति,बेरोजगारी, सभी श्रम कानूनों को निरस्त करने,अत्याचार एवं बलात्कार के खिलाफ तमाम कर्फ्यु लाकडाउन के बावजूद भी पैदल मार्च,सद्बुद्धि हवन, व तमाम हर संभव विरोध सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किया जा रहा है ।

जिसमें न लाउडस्पीकर,ना ही कोई ताम झाम केवल पंद्रह बीस लोगों के साथ मोदी की सद्बुद्धि हेतु एक हवन और गांव,नगर,मार्केट में जहां भी आप रहते हैं सिर्फ वहीं आधे घंटे का पैदल मार्च हर हाल में करना चाहिए ।

हलाकि सिर्फ इतना कर देने मात्र से देश व देशवासियों का कोई भला हो…????? या मोदी जी को सद्बुद्धि आ हि जाए….?????

यह आप ईश्वर पर छोड़िए लेकिन आपको हमको या जो लोग स्वयं ब्यथित मन से इतना सा विरोध कर रहे हैं कम-से-कम उन्हें और उनके दिल को यह तसल्ली तो रहेगी कि हमने अपनी शक्ती और सामर्थ्य के अनुसार विरोध तो किया था

क्योंकि समय-समय पर जब भी इतिहास भारत लिखा जाएगा तो कम-से-कम आप और आपका परिवार गर्व से यह तो कह ही सकता है कि जब देश पूरी तरह तवाह और बर्बाद हो रहा था तो मूकदर्शक होने के बजाए हमने या हमारे पूर्वज ने इसका विरोध किया था ठीक वैसा ही जैसा आजाद भारत के स्वतंत्रता सेनानी के वारिस आज अपने पूर्वजों पर फक्र करते हैं।

यकीं मानिए मोदी जी का विरोध करना सद्बुद्धि दिलाना देश को आजादी दिलाने से कम नहीं होगा आज की इस चहुओर शर्मनाक हालात को देख व अनुभव करते हुए।

 

यहां पूरे पूरे देश में जहां भी भाजपा सरकारे हैं वहा के सारे ज़िम्मेदार उच्च व्यक्ति बिहार चुनाव में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *