लंघाडोल पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही, 5 को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

लंघाडोल पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही, 5 को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

सिंगरौली। जुआरियों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए लंघाडोल थाना प्रभारी उदय करिहार ने जुआ खेलते हुए बजौड़ी जंगल से पांच आरोपियों को 3000 फड़ के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। रविवार को सुबह मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग बजौड़ी जंगल में जुआ खेलने की नीति बना रहे हैं।

जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी उदय करिहार ने एक टीम को दबिश देने के लिए रवाना किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस में गाड़ियों को जुआ खेलते हुए घेर लिया और रविचंद्र साकेत उम्र 30 वर्ष निवासी डोंगरी, राम सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी बजौड़ी, रूद्रे प्रजापति उम्र 45 वर्ष निवासी डोंगरी, बृजेश गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी बजौड़ी एवं लाखन सिंह उम्र 33 वर्ष निवासी बजौड़ी को ताश के पत्तों सहित 3000 फड़ के साथ गिरफ्तार कर जुआ एक्ट में जेल भेज दिया।
उक्त कार्यवाही में एएसआई सोनवानी, प्रधान आरक्षक उदयभान सिंह, फते बहादुर सिंह, पुष्पराज सिंह, गजेंद्र धाकड एवं आकाश डोंगरे की भूमिका थाना प्रभारी उदय करिहार के नेतृत्व में महत्वपूर्ण रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *