सड़क पर जमा कीचड़, जलभराव से भी परेशानी…

सड़क पर जमा कीचड़, जलभराव से भी परेशानी…
कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा गांव की विकास की पहचान वहां की सड़कों से होती है। कचनरवा पंचायत गांव की सड़कों को देख कर इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार सिर्फ विकास के बड़े-बड़े दावे कर रही है। लेकिन, जमीनी हकीकत सरकार के विकास के दावे को खोखला साबित कर रही है। कचनरवा से बागीसोती हो या कचनरवा मुख्य बाजार की सड़क से आने जाने वाली सड़क की हालत दयनीय है। थोडी वर्षा के बाद इसकी स्थिति और भी बदतर हो जाती है।

इस सडक से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वर्तमान में यह सड़क कीचड़ से सनी हुई है। ग्रामीणों को पक्की सड़क की दरकार है। इसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान से बात चित करने पर उन्होंने कहा टेंडर हो चुका है जल्द ही सड़क और नाली निर्माण होगा स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। इस समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है सैकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता लेकिन, लेकिन शासन प्रशासन का ध्यान केंद्रित नहीं होता सड़क पर पानी जमने से दुर्गंध उत्पन्न होता हैै कई बार लोग कीचड़ में गिर जाते हैं गंदगी फैल रही है ग्रामीण त्रस्त हो चुके हैं जल्द से जल्द सड़क और नाली का निर्माण नहीं किया जाता है तो ग्रामीण धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *