सड़क पर वाहन खड़ा कर सामान को लोडींग/अनलोडिंग करने से ग्रामीण परेशान…

सड़क पर वाहन खड़ा कर सामान को लोडींग/अनलोडिंग करने से ग्रामीण परेशान…

विंढमगंज थाना क्षेत्र के वुटवेढवा के मेन रोडNH75 से आदर्श नगर रेलवे स्टेशन आने जाने वाले सड़क में भारी वाहनों को खड़ा कर सामान लोडींग/ अनलोडींग कराते हैं जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं । सामान लोडिंग/अनलोडींग कराने का कोई निर्धारित समय नहीं होने के कारण दिन में किसी भी समय सड़क पर वाहन लगाकर सड़क में व्यवधान पैदा करते हैं।दुकानदार बाहर से सामान मंगाते है या भेजते है तो ट्रक को सड़क में खड़ा कर सामान लोडिंग/अनलोडींग करने में घंटों लगा देते हैं।

हार्न बजाने वालों के साथ विवाद करने लग जाते है तथा बोलते है कि थोड़ा सा इंतजार नहीं कर लेते दुसरी तरफ से निकलो दुकान मालिक का वापसी आने का इंतजार करना पड़ता है। अगर कोई इमरजेंसी हो उस समय एम्बुलेंस में मरीज को हास्पिटल जाने मे काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है समय रहते अगर यातायात व्यवस्था सुधारी नहीं गई तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घट सकती है।वैसे भी छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है कार व बाइक सवार तथा अन्य लोगों को , दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रशासन को यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए, इसके बाद ट्रक खड़ा करने के लिए स्थान चिह्नांकित कर व्यवस्था बनाए !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *