वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेंद्र प्रसाद एडवोकेट की बिटिया सिविल जज से बनी अपर दंडाधिकारी एसीजेएम

कृपाशंकर अग्रहरि (गुड्डू ) दुद्धी तहसील ब्यूरो
तहसील दुद्धी कस्बे के अमवार रोड निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव की होनहार पुत्री जिसने जिंदगी में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। तालीम हासिल करने के दौरान बीएचयू से वर्ष 2011 में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुकी रुचि श्रीवास्तव आज ही के दिन 17 जनवरी 2017 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बतौर सिविल जज कार्यभार ग्रहण किया था। आज ठीक 3 साल के बाद उनकी प्रोन्नति करके अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसीजेएम बनाए जाने का पत्र प्राप्त हुआ। प्रमोशन लेटर पाते ही एक ओर जहां रुचि खुद फुले नही समा रही थी वहीं घरवालों के साथ-साथ, शुभचिंतकों और उनके करीबी अज़ीज़ों का सीना गर्व से तन गया। बताना मुनासिब होगा कि इसके पहले मध्य प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा 2015 पास करने के बाद जनवरी 2016 से जनवरी 2017 तक मध्य प्रदेश के रीवां में बतौर सिविल जज तैनात रहीं

उसके बाद उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा 2017 में प्रदेश में तीसरा स्थान लाकर दुद्धी क्षेत्र में एक इतिहास रच दिया। रुचि श्रीवास्तव को एडिशनल सिविल जज सीनियर डिवीजन/ एडिशनल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वाराणसी के पद पर प्रोन्नति मिलने पर क्षेत्र के लोगों ने प्रशंसा करते हुए हर्ष व्यक्त किया है। यह भी बता दें की रुचि श्रीवास्तव के पति पंकज श्रीवास्तव उप जिलाधिकारी लालगंज आजमगढ़ में तैनात हैं। पंकज श्रीवास्तव जी भी 2014 बैच के पीसीएस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *