मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का विधायक ने किया शुभारम्भ कटौली ,अमवार ,विंढमगंज तीनों पीएचसी पर आज से हुआ औपचारिक शुरुवात।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का विधायक ने किया शुभारम्भ

कटौली ,अमवार ,विंढमगंज तीनों पीएचसी पर आज से हुआ औपचारिक शुरुवात।

31 तक प्रत्येक रविवार को तीनों पीएचसी पर मेला लगाकर होगी विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज

दुद्धी।कटौली पीएचसी पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ आज कर दिया गया।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया।मौजूद चिकित्सकों ने विधायक हरिराम चेरों का सुगर और बीपी का जांच किया।क्षेत्रीय विद्यायक हरिराम चेरों ने कहा कि यह मेला ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए उद्देश्य हमारे मुख्यमंत्री जी ने चलाया है यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है।उन्होंने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में एक साथ इसका शुभारंभ किया जा रहा है।जो प्रत्येक रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ( पीएचसी) पर लगाया जाएगा।उन्होंने कहा कि यह मेला 31 मार्च तक चलेगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का ओपीडी सेवाएं दी जाएंगी।जहाँ मलेरिया ,डेंगू ,दिमागी बुखार ,कालाजार ,कुष्ठ रोग ,मधुमेह ,रक्तचाप ,फाइलेरिया , स्त्री रोग ,स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी सहित अन्य रोगों का इलाज किया जाएगा।इसके लिए ग्रामीणों को सिर्फ प्रत्येक रविवार को अपने पीएचसी के केंद्र पहुँचना है। चिकित्साधीक्षक डॉ मनोज एक्का ने कहा कि दुद्धी स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत कटौली ,अमवार और विंढमगंज पीएचसी पर तीनों केंद्रों पर आज से इस मेले का शुभारंभ कर दिया गया है। प्रत्येक रविवार के दिन स्वास्थ्य विभाग मेला लगाएगा।जहाँ आपको स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।इस मौके पर डॉ ,संजीव कुमार , डॉ संजय गुप्ता ,डॉ गौरव ,बीपीएम संदीप सिंह बादल ,रविन्द्र जायसवाल,पीआरओ अरुण ताड़े के साथ स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहें।

इनसेट :
पीएचसी निरीक्षण में विधायक ने पाई कमियां,बिजली ,पानी की व्यवस्था नही।

दुद्धी।मेले के शुभारंभ के बाद क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों ने कटौली पीएचसी का निरीक्षण किया तो वह चौक गए ,वहां पर सबसे जरूरत की वस्तु पानी के संसाधन नदारद पाया ,साथ ही बिजली की व्यवस्था ने देख आश्चर्य व्यक्त किया।उन्होंने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बदतर देखकर स्वास्थ्य विभाग को जमकर कोसा।उन्होंने अतिशीघ्र दोनों समस्यायों को दूर करने को दूर करने को संबंधितों को निर्देशित किया।कहा कि अगर 15 दिन के अंदर इन समस्यायों को दूर नही किया गया तो जो डीएम कार्यालय का घेराव करेंगे।कहा कि जब यहां बिजली ही नही है और पानी ही नही है कौन चिकित्सक यहां इलाज कर पायेगा।उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की तीखी निंदा भी की है।

कैप्शन: तहसील क्षेत्र के कटौली गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य मेले का फ़ीता काटकर शुभारंभ करते क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *