दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम प्रारम्भ।

प्रेस विज्ञप्ति।

दो दिवसीय जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम प्रारम्भ।

संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

ओबरा(सोनभद्र)।नगर के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में आयोजित महात्मा गान्धी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जनपदीय दो दिवसीय रोवर्स-रेंजर समागम का शुभारम्भ सोमवार को समारोहपूर्वक किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत स्कार्फ अलंकरण व बैज अलंकरण के साथ किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में फलक,शिप्रा,अंकिता,अंजली ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया एवं शिवानी ने देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया।समागम में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के रोवर्स रेंजर्स ने कार्यक्रम में मार्च पास्ट कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद सोनभद्र के अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने अपने संबोधन में रोवर्स रेंजर्स के बारे में विस्तार से बताते हुए शब्दों के भाव को समझाया।साथ ही अनुशासन पर जोर देते हुए कहा कि जीवन मे अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण हैं।अनुशासित जीवन के बिना हम अपने लक्ष्यों की दिशा में काम नही कर सकते हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार ने कहा कि यह गौरव का विषय है कि महाविद्यालय को जनपदीय रोवर्स रेंजर्स समागम का अवसर प्राप्त हुआ हैं।साथ ही रोवर्स रेंजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि समागम का उद्देश्य चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता का विकास करना हैं।हम में सेवा और सम्पूर्ण का भाव आ जाए तो हम समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं।रेंजर्स प्रभारी डॉ विभा पाण्डेय ने सभी के प्रति स्वागत ज्ञापन प्रस्तुत किया।वही आयोजक सचिव व रोवर्स रेंजर्स प्रभारी प्रो राजेश प्रसाद ने मुख्य अतिथि सहित कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए सभी का धन्यवाद आभार दिया।तत्पश्चात संयुक्त रुप से भारत स्काउट गाइड झण्डा गीत प्रस्तुत कर ध्वजारोहण कर निबन्ध,पोस्टर,भाषण,सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया।कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त सोनभद्र सुनील कुमार सिंह ने किया।कार्यक्रम में निर्णायक के रुप मे राधा मोहन सिंह,जिला प्रशिक्षण आयुक्त के सैय्यद अनवर हुसैन,शुभम कुमार सोनी,ट्रेनिग काउंसलर अनिता,अनपरा से डॉ नीलकंठ मिश्रा,डॉ माधवी श्रीवास्तव,मूर्धवा रेनुकूट से परमहंस,रीता मिश्रा,एवं बभनी से अमर देव पाण्डेय,राम कुमारी,ओबरा महाविद्यालय के डॉ राधा कान्त पाण्डेय,डॉ किशोर कुमार सिंह,डॉ सुनील कुमार,डॉ संतोष कुमार सैनी,डॉ विकास कुमार,डॉ अमूल्य कुमार सिंह,डॉ ज्ञानेंद्र कुमार सिंह,प्रो उपेन्द्र कुमार,प्रमोद कुमार केशरी,विकास कुमार मौर्य,महेश कुमार पाण्डेय,राम चरन मौर्य एवं तमाम रोवर्स रेंजर्स छात्र छात्रा उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *