स्कूली बच्चों पर दिल दहला और बच्चों को बाटा बैग -आशीष गुप्ता एवं उनके पत्नी साधना गुप्ता ।

स्कूली बच्चों पर दिल दहला और बच्चों को बाटा बैग -आशीष गुप्ता एवं उनके पत्नी साधना गुप्ता ।
संवाददाता-संतोष सिंह सा-संपादक (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
सलखन सोनभद्र -गरीब लोग अपने बच्चें को जैसे-तैसे गरीबी की वजह से सहकारी स्कूल या फिर कम फ़ीस लगने वाले स्कूलों में अपने बच्चों को स्कूल भेज देते हैं लेकिन उसके बाद भी कुछ न कुछ कमिया रह जाती हैं ,जो सरकार द्वारा नया योजनाएं चला कर उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों के तरह बनाने की कोशिश की गई लेकिन कम फीस वाले स्कूलों के बच्चों को कुछ नही मिल पाता फिर भी बच्चों के हाथ मे कॉपी-किताब रखने के लिए कुछ नही रहता तो कुछ के पास बैग रहता तो कुछ के पास वो भी नही रहता जिसके कारण बच्चें हाथ में या झोला या थैला में कॉपी किताब लेकर पढ़ने निकल जाते हैं ।
आपको बता दे कि सोनभद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चोपन थाना के सलखन गाँव मे सोनी मांटेसरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलखन में वाराणसी कैन्ट के निवासी साधना गुप्ता पति आशीष गुप्ता दोनों स्कूल की तरफ किसी कार्य से गये हुये थे तो स्कूल के बच्चों से उनलोगों ने मिला और बात किया और उनका हाल जाना तो बच्चों ने बताया एक बालक से पूछा गया आप हाथ मे कॉपी -किताब लेकर आते हैं क्यों तो बच्चा मायुष होकर बोला कि पैसे नही हैं झोला खरीदने के लिए इसलिए हम हाथ मे कॉपी-किताब लेकर आते हैं ,बस उस गरीबी को गुप्ता परिवार से देखा नही गया और बच्चों के लिए बैग खरीदकर आशीष गुप्ता एवं साधना गुप्ता ने बच्चों को वितरण किया और गुप्ता परिवार के लोगों ने कहा हमलोगों को इस पहल को करने के बाद बहुत ही खुशी मिली जैसे अपना बचपना याद आ गई हो हमलोगों को भी विद्यालय में इनाम और गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई मिलता था आज वह दिन याद आ गया।
इसलिए हम आपलोगो के लिए कुछ अलग तरह का सहयोग करना चाहते थे और भगवान से और आप बच्चों से बस यही कामना करूँगा आप लोग खूब पढ़े-खूब पढ़े और आगे बढ़े अपने माँ-बाप का नाम रौशन करें ।
इस सराहनीय कार्य को देखते हुए स्कूल के प्रबंधक डॉ०-आर०ए० चौहान भी खुश हुए और गुप्ता परिवार को उनके अच्छे पहल को सलाम किया इस मौके पर प्रबंधक डॉ०-आर०ए०चौहान प्रधानाचार्य उदय प्रताप ,सूरज कुमार रमेश सिंह गौड़ आशीष गुप्ता एवं साधना गुप्ता व स्कूल के अध्यापकगढ़ मौजूद रहे। के बच्चों को कुछ नही मिल पाता फिर भी बच्चों के हाथ मे कॉपी-किताब रखने के लिए कुछ नही रहता तो कुछ के पास बैग रहता तो कुछ के पास वो भी नही रहता जिसके कारण बच्चें हाथ में या झोला या थैला में कॉपी किताब लेकर पढ़ने निकल जाते हैं ।
आपको बता दे कि सोनभद्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र के चोपन थाना के सलखन गाँव मे सोनी मांटेसरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय सलखन में साधना गुप्ता एवं आशीष गुप्ता दोनों स्कूल की तरफ किसी कार्य से गये हुये थे तो स्कूल के बच्चों से उनलोगों ने मिला और बात किया और उनका हाल जाना तो बच्चों ने बताया एक बालक से पूछा गया आप हाथ मे कॉपी -किताब लेकर आते हैं क्यों तो बच्चा मायुष होकर बोला कि पैसे नही हैं झोला खरीदने के लिए इसलिए हम हाथ मे कॉपी-किताब लेकर आते हैं ,बस उस गरीबी को गुप्ता परिवार से देखा नही गया और बच्चों के लिए बैग खरीदकर आशीष गुप्ता एवं साधना गुप्ता ने बच्चों को वितरण किया और गुप्ता परिवार के लोगों ने कहा हमलोगों को इस पहल को करने के बाद बहुत ही खुशी मिली जैसे अपना बचपना याद आ गई हो हमलोगों को भी विद्यालय में इनाम और गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई मिलता था आज वह दिन याद आ गया।
इसलिए हम आपलोगो के लिए कुछ अलग तरह का सहयोग करना चाहते थे और भगवान से और आप बच्चों से बस यही कामना करूँगा आप लोग खूब पढ़े-खूब पढ़े और आगे बढ़े अपने माँ-बाप का नाम रौशन करें ।
इस सराहनीय कार्य को देखते हुए स्कूल के प्रबंधक डॉ०-आर०ए० चौहान भी खुश हुए और गुप्ता परिवार को उनके अच्छे पहल को सलाम किया इस मौके पर प्रबंधक डॉ०-आर०ए०चौहान प्रधानाचार्य उदय प्रताप ,सूरज कुमार रमेश सिंह गौड़ आशीष गुप्ता एवं साधना गुप्ता व स्कूल के अध्यापकगढ़ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *