खदान हादसे के विरोध में किया प्रदर्शन, नारेबाजी

सोनभद्र ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में हुए खदान हादसे के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राब‌र्ट्सगंज कचहरी तिराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान

सह-संपादक -संतोष सिंह (ओबरा/सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में हुए खदान हादसे के खिलाफ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राब‌र्ट्सगंज कचहरी तिराहे पर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि जिले में अवैध खनन व परिवहन धड़ल्ले से चल रहा है।

सपा नेता महफूज आलम खां के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि जिले में अवैध खनन का कारोबार चरम पर है। मानक के विपरित खनन से ही खदान हादसे हो रहे हैं। जिससे श्रमिकों की मौत हो रही है। ओबरा खनन हादसे में मृतकों को 50-50 लाख व घायलों को 20-20 लाख रुपये देने की मांग करते हुए वक्ताओं ने अवैध खनन व परिवहन बंद कराए जाने की मांग की। इसके अलावा अवैध खनन में लिप्त दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई। चेतावनी दी गई कि पीड़ितों को मुआवजा व अवैध खनन बंद नहीं हुआ को कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आनंद चौबे, जितेंद्र यादव, अमन पाठक, मनीष चौबे, चंद्रबली सिंह, श्याम मालवीय, हरिशंकर विश्वकर्मा, अजीत कुमार, आनंद तिवारी, नित्यानंद तिवारी, विवेक सिंह, अवनीश चौबे, मनीष पांडे, रामचंद्र भारती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *