अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन।

अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

दुद्धी। बार संघ दुद्धी के अधिवक्ताओं ने आज न्यायिक कार्य से विरत रहकर नारे बाजी करते हुए कचहरी गेट से निकलकर तहसील तिराहा पहुँचे।जहाँ संबोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव ने मांग किया कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा जारी अधिवक्ता परिचय पत्र तथा सीओपी पूरे प्रदेश में मान्य हो।तथा अधिवक्ता हितों में सरकार के द्वारा धन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्यापत है। तथा अधिवक्ताओं के विधवाओं व युवा अधिवक्ताओं को पैसा ना मिलने के कारण सरकार द्वारा संचालित योजनाएं फेल होने के कगार पर है।उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बार एसोशिएशन बार कॉउन्सिल आफ उत्तर प्रदेश की मांग न्यायपालिका व सरकार द्वारा पूर्ण नहीं किया गया तो राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश मांगों की पूर्ति के लिए सीधे कार्यवाही के लिए बाध्य होगी,जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।इसके बाद तहसील मुख्यालय पहुँचे अधिवक्ताओ ने एसडीएम सुशील कुमार यादव को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर दिनेश अग्रहरि ,अमिताभ जायसवाल,नंदलाल ,राजेंद्र श्रीवास्तव ,कुलभूषण पांडेय, प्रभु सिंह कुशवाहा ,राकेश श्रीवास्तव ,रामपाल जौहरी, प्रेमचंद्र यादव ,दिलीप पांडेय के साथ काफी संख्या में अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *