दुद्धी में चला सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान।

दुद्धी में चला सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान।
एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)
मोबाइल नंबर- +919451228649

दुद्धी। आज शुक्रवार की सुबह 11 बजे से क़स्बे में तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ का सघन अभियान चलाया।अभियान में तहसील प्रशासन ,पुलिस प्रशासन ,नगर पंचायत प्रशासन ने संयुक्त रूप मौजूद रहें।इस दौरान सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े कई वाहनों का चालान किया गया वहीं कई प्रतिष्ठान स्वामियों के भी चालान काटे गए।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मुख्य रांची रीवाँ मार्ग के पटरियों पर दोनों तरफ हुए अस्थाई अवैध कब्जे को हटवाया गया।प्रशासन के सख्त तेवर देखकर कर अतिक्रमणकारियों के हाथ पांव फूलने लगे और कई अपने स्थान पर पहुँचने से पहले ही अपना अतिक्रमण खुद से हटाने में जुट गए।एसडीएम सुशील कुमार यादव और पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कोतवाली गेट से काली मंदिर स्टेट बैंक के पास तक का अतिक्रमण हटवाया गया फिर वहां से वापस होते हुए बस स्टैंड तक अभियान चलाया गया।इस दौरान कई के मड़ई ध्वस्त किये गए ठेले खोमचे वालों को खदेड़ा गया।वहीं स्थाई अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दिए गए अपने अतिक्रमण हटा लें नहीं तो जेसीबी लगाकर उनके अतिक्रमण को तुड़वा दिया जाएगा और मुकदमा अलग से पंजीकृत किया जाएगा।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि ,ईओ भारत सिंह ,प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ,एसएसआई वंशनरायण सिंह , एसआई लालबहादुर ,एसआई प्रेमशंकर मिश्रा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *