दुद्धी के लाल ने गेट के परीक्षा में 126 वाँ रैंक लाकर क्षेत्रवासियों का सीना की चौड़ा।

दुद्धी के लाल ने गेट के परीक्षा में 126 वाँ रैंक लाकर क्षेत्रवासियों का सीना की चौड़ा।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी। कौन कहता है कि दुद्धी की धरा बंजर है ,यहां की धरा तो ऐसा सपूत पैदा करती है कि इनकी क्षमता होती है कि कायनात को अपने कदमों में झुका दे,देरी तो बस ठान लेने की है।कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मरहूम जब्बार खान के खानदान के एक लाल ने।

मरहूम जब्बार खान के प्रपौत्र याहिया खान के पोते तथा पूर्व क्रिकेटर सलीम खान के जयेष्ठ पुत्र अनस मोहम्मद खान ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग स्ट्रीम से गेट के परीक्षा में आल इंडिया में 126 वाँ रैंक लाकर पूरे क्षेत्र वासियों के सीना चौड़ा कर दिया है।अनस ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा क़स्बा स्थित स्कूल जेम्स इंग्लिश स्कूल से की। कक्षा 8 से 10वी की पढ़ाई डीसी लेविस स्कूल रेनुकूट से पढ़ाई की,इंटरमीडिएट रेनुकूट के केसरी देवी कान्वेंट स्कूल से किया।बी टेक की पढ़ाई देहरादून इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से की।अब मास्टर डिग्री के लिए गेट का परीक्षा दिया था।जिसने पूरे हिंदुस्तान में 126 वाँ रैंक लाकर अपने मां बाप के साथ क्षेत्रवासियों का नाम रौशन किया।अनस का गेट के परीक्षा में 126 वाँ स्थान पाने की जानकारी प्राप्त होते ही उनके पिता के मित्रों और शुभचिंतकों का बधाई देने का तांता लग गया।उनके क्रिकेटर मित्र
अनिल जायसवाल ,सुनील जायसवाल ,महबूब खान ,संजय गुप्ता,
एडीजे आलोक उपाध्याय , एडीजे नीरज उपाध्याय ,डॉ लवकुश प्रजापति ,इब्राहिम खान ने उन्हें बधाइयां दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *