लगातार बरसात से बस अड्डे पर जलजमाव सड़क गड्ढे मे तब्दील।

लगातार बरसात से बस अड्डे पर जलजमाव सड़क गड्ढे मे तब्दील।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी। नगर व आसपास के इलाकों में करीब 1 हफ्ते से हो रहे लगातार बरसात के चलते नगर में जगह-जगह जल जमाव होने के चलते बस स्टेशन का सड़क बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। जिसके चलते आम लोगों को पैदल चलना दुश्वार हो गया है वहीं सड़क पर बड़े बड़े वाहनों के चलने से टायरों के छीटे से लोगों के कपड़े गंदे हो जा रहे हैं और लोगों को सड़क पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। सड़क पर लोग पैदल चल रहे हैं तो पेंट हाथ में ऊपर उठा कर चलना पड़ रहा है। नगरवासी विनय कुमार तिवारी ने कहा कि बस स्टेशन के रीवा रांची मार्ग प्राथमिक विद्यालय के सामने सड़क किनारे दोनों ओर नालिया नहीं होने व अतिक्रमण के चलते जाम होने के कारण सड़क पर काफी संख्या में जलजमाव हो गया हैजिसके चलते सड़कें क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील हो गया है। वहां पर जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को दुश्वारियां झेलना पड़ रहा है। नगर निवासी मनीष कुमार जायसवाल का कहना है कि अगर दोनों और जल निकासी और नाली की अच्छी व्यवस्था होता तो सड़क पर पानी इकट्ठा ना होता और ना ही सड़क गड्ढे में तब्दील होता। अगर दोनों ओर नाली बना होता तो नाली के माध्यम से पानी निकल जाता लेकिन नगर पंचायत प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अगर यह व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन कर दे तो नालियों के माध्यम से गंदे पानी बह जाएंगे। नगर के अधिकांश सड़कों पर पानी जमा होने से जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसी गड्ढे में बड़े बड़े वाहन भी गुजर रहे हैं जिससे और भी बड़ा गड्ढा हो जा रहा है। जिससे हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी होती है। रात्रि में अंधेरे के चलते कई बाइक, साइकिल तथा भारी वाहन गड्ढे में होकर जाने के लिए विवश हो जा रहा है। नगरवासी दिनेश अग्रहरि ,संदीप कुमार ,फौजदार सिंह परस्ते ,रामपाल जौहरी ,विकास कुमार आदि लोगों ने हाईवे के अधिकारियों को पत्र भेजकर पूरे सड़क को चौड़ीकरण कराए जाने की मांग किया है। नगर वासियों ने चेतावनी दी है कि अगर नगर की सड़कें शीघ्र गड्ढा मुक्त नहीं किया गया तो लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *