राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आज मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से मुर्गी पालन के रोजगार के 40 महिलाओं को चुंजे एवं दवा वितरित किया गया ।

दुद्धी। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आज मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी रमाकांत सिंह एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ प्रदीप कुमार ने संयुक्त रूप से मुर्गी पालन के रोजगार के 40 महिलाओं को चुंजे एवं दवा वितरित किया गया ।

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)


पशुपालन विभाग से उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने इसके पूर्व महिलाओं को कुक्कुट पालन पर प्रशिक्षण दिया था । उन्होंने बताया कि चयनित लाभार्थियों एवं पशु सखियों को कुक्कुट पालन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पिंजरे की व्यवस्था, चूजों का रखरखाव, आहार, उन्हें लगने वाले विभिन्न टीकों के बारे में बताया गया ।बताया कि इससे समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बनेंगी और रोजगार सृजन होंगे ।इस दौरान बी डी ओ रमाकांत सिंह ने कहा कि महिलाओं को आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार रोजगार से जोड़ रही है।महिलाएं इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजूबत कर सकती है।उन्होंने कहा कि सरकार की अधिकांश योजनाओं में समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जाती हैं।इस मौके पर उपेन्द्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *