कोरोना के प्रकोप में भी पैसे का हवस, मास्क के दामों में बढ़ोतरी कर बेचा जा रहा

कोरोना के प्रकोप में भी पैसे का हवस, मास्क के दामों में बढ़ोतरी कर बेचा जा रहा

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी – इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर पूरे संसार के लोगों में काफी भय व खौफ देखने को मिल रहा है। वही लोगों को कोरोनो वायरस से बचने के लिए सरकार के द्वारा कोरोना वायरस से बचाव हेतु आदेश जारी किया गया है ताकि उन आदेशों का पालन कर लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके जिनमे हाथ साफ करें बार बार, किसी से हाथ ना मिलाएं। एक मीटर की दूरी से बात करें व मास्क का प्रयोग करे, साथ में खाना ना खाएं, कुछ अंदेशा हो तो चिकित्सक को दिखाएं।

खुद्दारी गिरवी रखता हूँ, ज़मीर दूसरों को थमा देता हूँ
और ये दुनिया कहती है कि मैं पैसा अच्छा कमा लेता हूं।

वही भारत के प्रधानमंत्री मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी टीवी चैनलो व सोशल मीडिया के माध्यम से भी सभी से उपरोक्त नियमों का पालन करने के साथ ही साथ मास्क के कीमतों में बढ़ोतरी पर भी उन्होंने कहा कि इस मुसीबत की घड़ी में मास्को के कीमतों में वृद्धि ना करें । लेकिन फिर भी देश के अन्य स्थानों से ये तो खबर आ ही रही थी की मास्क के दामों में वृद्धि कर दी गई है या मास्क महँगे दामों पर बेचे जा रहे है। लेकिन ऐसा ही कुछ दुद्धी क्षेत्र में भी सुनने को मिला।

इन दिनों लोगो में कोरोना वायरस को लेकर खौफ तो है ही वही कई तरह की जागरूकता से लेकर अफवाहों तक कि बात करते हुए लोग नजर आ रहे है । क्षेत्र में भी इन दिनों लोग जागरूक होकर मास्क की खरीदारी कर रहे है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके और खुद भी सुरक्षित रहे और अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सके। लेकिन जन चर्चाओं मे यह भी है कि मास्क की कमी तो हो ही गई है साथ ही मांग ज्यादा होने पर महँगे दामों पर बेचा जा रहा है जिसको लोगो ने चर्चा करते हुए इस मुसिबत औऱ विपत्ति की घड़ी में इसी तरह कृत्य को पैसे कमाने का हवस बताया इस बात पर एक शायरी बहुत सटीक बैठती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *