भंडरिया थाना क्षेत्र के टेहरी गाँव में वन विभाग के गश्ती दल ने 15 बोटा ईमारती लकड़ी जब्त किया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया(गढ़वा) – भंडरिया थाना क्षेत्र के टेहरी गाँव में वन विभाग के गश्ती दल ने 15 बोटा ईमारती लकड़ी जब्त किया। सभी बोटा सखुवा,बहेरा,जामुन और धवरा के वृक्ष का है। भंडरिया रेंजर गोपाल चन्द्रा के निर्देश पर गठित गश्ती दल टेहरी गाँव की ओर जंगल क्षेत्र में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान टेहरी निवासी बरियातु सिंह के घर के पास डंप किया हुआ लकड़ी का बोटा दिखा।

जिसे जब्त कर भंडरिया वन विभाग कार्यालय लाया गया है। जब्त ईमारती लकड़ी का मूल्य लगभग साठ हजार रूपये बताया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा अवैध रूप से लकड़ी काटकर तस्करी करने को लेकर टेहरी निवासी बरियातु सिंह, बरकोल निवासी संदीप मिंज एवं टेहरी निवासी अजय सिंह पर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। तीनों नामजद की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुईं है। लकड़ी जब्त करने वाले गश्ती दल में फॉरेस्टर रामधनी प्रजापति, उपेन्द्र कुमार, राकेश तिवारी, बिपिन बिहारी, ललन कुमार,कमलेश कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *