दुद्धी में करोना का मरीज मिलने से हड़कंपमुंबई से कमाकर लौटा था कुड़वा निवासी युवक

दुद्धी में करोना का मरीज मिलने से हड़कंपमुंबई से कमाकर लौटा था कुड़वा निवासी युवक

संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा के निवासी एक युवक को कॅरोना का संभावित मरीज घोषित करते ही स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज़ के लिए आये मरीजों में हड़कंप मच गया। विकासखंड चोपन के कुडवा गांव का निवासी 20 वर्षीय प्रवीण गोंड़ पुत्र जगधारी गोंड़ दस दिन पूर्व 14 तारीख को मुंबई से आया था।

वह मुंबई में रहकर ही काम कर रहा था। इस बीच उसकी तबीयत खराब होने पर वह अपने घर लौट आया। घर लौटते ही परिजनों द्वारा उसकी उसकी तबीयत खराब देख विंढमगंज के प्राइवेट चिकित्सक के यहां इलाज कराया जा रहा था। लेकिन इलाज में कोई फायदा ना होने के बाद आज अपराहन 2:00 बजे उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने उसके लक्षण देखने के बाद करोना का संभावित मरीज घोषित किया। चिकित्सक द्वारा तत्काल जिला मुख्यालय पर स्थापित कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई। डॉ संजीव ने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी को युवक की स्थिति से अवगत करा दिया गया है। बताया कि सीएमओ के निर्देश पर जिला मुख्यालय से कॅरोना मरीजों के लिए बनी से स्पेशल एंबुलेंस आ रही है जो इस मरीज को लेकर जाएगी। जिला मुख्यालय पर जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मरीज दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के में स्थित पीपल के पेड़ के नीचे अकेले छटपटा रहा था। उसके साथ आए उनके पिता जगधारी गोंड़ ने बताया कि युवक को तेज बुखार, सूखी खांसी और तेज़ सांसे चल रही हैं। डॉक्टर संजीव द्वारा मरीज को करोना का संभावित पेशेंट घोषित करने के बाद अस्पताल में एकबारगी हड़कंप मच गया। वहां से मरीज भाग खड़े हुए। समाचार लिखे जाने तक अभी वह अस्पताल में ही पड़ा है, डर के मारे उसके पास कोई जा नहीं रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *