भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य राज्यों से अपने घर वापस लौटने वाले लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधि

संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया (गढ़वा) – भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य राज्यों से अपने घर वापस लौटने वाले लोगों को स्थानीय जनप्रतिनिधि भंडरिया थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, प्रमुख भंडरिया रामकृष्ण किशोर एवं अंचलाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी के संयुक्त प्रयास से संपर्क कर मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य जांच किया। जाँच के दौरान उनसे स्वास्थ्य को लेकर पूछताछ किया। जांच के दौरान सभी लोग स्वस्थ पाए गए। कुछ लोगों में सर्दी खांसी मामूली तौर पर पाया गया। चिकित्सक ने सबों को स्वस्थ बताते हुए घर जाकर 15 दिनों तक आइसोलेशन में रहने का आग्रह किया।

बताते चलें कि प्रखंड के कई सुदूरवर्ती गांव में महाराष्ट्र, केरल, हैदराबाद,दिल्ली सहित अन्य राज्यों से दर्जनों की संख्या में कामगार वापस अपने घर लौट रहे हैं। इस दौरान उनके आसपास के लोगों में कोरोना का भय और खौफ काफी बढ़ गया था। आसपास में तरह-तरह के चर्चाएं और अफवाह बढ़ने लगा था। जिससे निजात पाने के लिए समय रहते भंडरिया प्रमुख रामकृष्ण किशोर के पहल पर बीडीओ सुलेमान मुंडारी एवं थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रत्येक व्यक्ति के घर तक संपर्क किया और उनका स्वास्थ्य जांच कराया गया। स्वास्थ्य जांच के उपरांत स्वस्थ पाए जाने पर उन सबों का दूरभाष नंबर नोट कर रखा गया और स्थानीय समन्वय समिति को प्रत्येक दिन उनकी स्थिति का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम जमौती के चार ग्रामीणों के घर में रहने पर तरह तरह का अफवाह आसपास में फैल रहा था जिससे बाहर से कमा कर आए लोगों के परिजनों में भी खौफ था। लोग उनके साथ संक्रमित जैसा व्यवहार कर रहे थे। किंतु स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी स्वस्थ पाये गये एहतियातन उन्हें आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया। जिससे क्षेत्र में फैल रहा अफवाह को विराम लगा। इस मौके पर बीडीओ सलमान मुंडारी ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा कोरोना पर अद्यतन रहने के लिए ग्राम से लेकर पंचायत, प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के सदस्य बाहर से आए लोगों पर नजर रख रहे हैं। उनके स्वास्थ्य की समीक्षा समय-समय पर करने का निर्देश दिया गया है। लोग घबराए नहीं जरूरी नहीं कि बाहर से आए लोग संक्रमित हो, उन्हें सम्मान दें और आइसोलेशन में रहने को कहें। थाना प्रभारी कृष्णा कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के खौफ से लोग ग्रस्त हैं ऐसे समय पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। प्रशासन अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रख रहा है, अनावश्यक अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इसलिए लोगों से आग्रह है की ऐसे समय पर समन्वय समिति को सहयोग करें ना की अफवाह फैलाने का काम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *