कोरोना में हमारी लापरवाही से राजस्व को होने वाला नुकसान

कोरोना में हमारी लापरवाही से राजस्व को होने वाला नुकसान

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद की रिपोर्ट
कोन (सोनभद्र )- क्या हमने कभी सोचा है कि हमारी थोड़ी सी लापरवाही से इस महामारी की जंग में राजस्व को कितना नुकसान हो रहा है | आइए एक नजर डालते हैं कोरोना के खर्च पर |
अगर आप घर से बाहर निकले और आपको संक्रमण हुआ तो आपको लेने डॉक्टरों की एक टीम आएगी l वह भी एंबुलेंस के साथ l पहला एंबुलेंस का खर्च आएगा वह भी कम से कम 1000 l वह भी वहन करेगी सरकार l आपको यहां से ले जाया जाएगा और आप की जांच होगी l जो आप की जांच होगी उस जाँच का खर्च भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 4500 तय किया गया है l यह 4500 रुपए भी भरेगी आपकी सरकार l आप की देखभाल के लिए एक विशेष कमरा मिलेगा जिसमें कि आप बिल्कुल सेपरेट रहेंगे अलग टॉयलेट होगा l आपका उसका भी खर्च लगभग 1000 से 1500 रुपए होगा l वह भी देगी सरकार l आपकी देखरेख में जो मेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा l उसकी PPE किट जो उसकी सुरक्षा के लिए है l प्रत्येक PPE किट का दाम 730 से 1000 रूपये l इस PPE किट को 4 से 5 घंटे में बदल देना पड़ता है ताकि संक्रमण से बचा जा सके I एक पूरे हॉस्पिटल में कम से कम 200 PPE किट 24 घंटे में लग जाते हैं I इसका खर्च लगभग 150000 से ₹200000 प्रतिदिन का गिरता हैं I इसका भी वहन करती है सरकार I अगर आपकी उम्र 60 साल से ऊपर है तो आपको वेंटिलेटर की भी जरूरत पड़ सकती है I प्राइवेट हॉस्पिटल 1 वेंटीलेटर का 1 दिन का खर्च 25000 से लेकर ₹50000 तक लेती है I उसका भी वहन करती है सरकार I आप के मरीज के दवा के खर्च में रोज 500 से ₹1000 खर्च होती है I वह भी वहन करती है सरकार I
एक अनुमान के हिसाब से एक मरीज पर सरकार का कुल खर्च लगभग अगर आपकी उम्र 60 वर्ष से ऊपर है तो निम्न आएगा
एंबुलेंस का खर्च लगभग 1000
जांच किट का खर्च लगभग 4500
1 दिन की दवा लगभग 700
पांच मेडिकल टीम के स्टाफ के लिए PPE कीट का खर्च 24 घंटे का लगभग 25000
अगर वेंटिलेटर की जरूरत हुई तो उसका खर्च 1 दिन का लगभग 25000
कुल मिलाकर एक मरीज का 1 दिन का खर्च ₹57200 लगभग
अगर मरीज को चौदह दिन रखना हुआ तो खर्च का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं lअगर कोरोना का केस इसी तरह से बढ़ते चले गए तो देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से टूट जाएगी I अगर हम सभी अपने घरों में रहे तो सरकार और राजस्व कि हम बहुत बड़ी मदद कर सकते हैं I सबसे बड़ी बात हम अपने और अपने आसपास के सारे लोगों की जिंदगी बचा सकते हैं I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *