ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में दुद्धी में वितरित हेतु दिए 168 खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट –

दुद्धी के जरूरतमंदों में वितरण हेतु दिए 168 खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो

ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में दुद्धी में वितरित हेतु दिए 168 खाद्यान्न राहत सामग्री पैकेट –


दुद्धी तहसील सोनभद्र के ब्लाक संसाधन केंद्र दुद्धी परिसर में सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में दुद्धी शिक्षक संघ के द्वारा जरूरतमंद गरीब लोगों में राहत पैकेट वितरण करने के क्रम में आज 168 खाद्यान्न राहत पैकेज इकट्ठा कर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि को व अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को नगर कस्बे में वितरण हेतु 67 खाद्यान्न राहत पैकेट एवं खंड विकास अधिकारी दुद्धी को 90 खाद्यान्न राहत पैकेट व दुद्धी क्षेत्र में दैनिक अखबार बांटने वाले हाकरो को 11 राहत पैकेट किट दिया गया

जिसमें मौके पर ही 40 लोगों को बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल एवं अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत दुद्धी भारत सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष एबीएसए दुद्धी के द्वारा खाद्यान्न राहत पैकेज दिया गया जिसे पाकर जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त शिक्षकगणो व गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया ।

इस मौके पर एबीएसए आलोक कुमार यादव, शैलेश मोहन ( ब्लॉक अध्यक्ष, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ दुद्धी , श्याम बिहारी चौधरी, नीरज कनौजिया ,जितेंद्र चौबे ,भोला अग्रहरि ,मुसई राम, देवेश शुक्ला ,अविनाश वाह वाह, आशीष ,विकास, समीर अग्रहरि, यशवंत पीयूष ,सहित सम्मानित जन उपस्थित रहे।एबीएसए दुद्धी के द्वारा खाद्यान्न सामग्री दिया गया जिसे पाकर जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों के चेहरे खिल उठे उन्हें मुस्कुराते हुए देखने के बाद खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री यादव जी एवं शैलेश मोहन जी ( ब्लॉक अध्यक्ष , पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ दुद्धी, ने सभी से एक निवेदन और सुझावों को भी साझा किया——————————–


जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल जी के नेतृत्व में दुद्धी में जैसे आप जरूरतमंद गरीब असहाय लोगों हम सभी मिलकर सहयोग कर रहे हैं आवश्यकता पड़ी तो आगे भी करतें रहेंगे ,
आप सभी निवेदन हैं की मास्क, गमछा , तौलिया अथवा रूमालों से मुँह को ढके, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और हाथों को बराबर धोते रहें एवं घरों में रहें सुरक्षित रहें, बहुत अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्यों से ही बाहर निकलें सहृदय से अपील करते हुए धन्यवाद दिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *