ईरान में कोरोना से 24 घंटे में 144 लोगों की मौत, देश में कोविड-19 से कुल 32,332 संक्रमित मरीज

ईरान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से पिछले 24 घंटे में 144 लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2378 हो गई है। ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी कियानुश जहानपुर ने शुक्रवार (27 मार्च) को बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के दौरान इस जानलेवा संक्रमण के 2926 नए मामले सामने आए हैं, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32332 हो गई है। देश में अब तक इस महामारी से 11133 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए हैं।

ईरान ने शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए ‘सोशल डिस्टेंसिंग’ योजना लागू की और कहा कि यदि अधिकारियों को आवश्यकता महसूस हुई तो इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है। इस योजना के तहत एक शहर से दूसरे शहर की यात्रा पर रोक, सार्वजनिक स्थानों जैसे पार्क, स्विमिंग पूल और मनोरंजन केंद्रों को बंद करने, सभाओं पर प्रतिबंध और सिविल सर्वेंट के काम के घंटे कम करने जैसे प्रतिबंध शामिल हैं।

फ्रांस में कोरोना वायरस ने 24 घंटे में ली 365 लोगों की जान
फ्रांस में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 16 वर्षीय एक किशोरी सहित 365 लोगों की मौत हो गई। यह देश में इस महामारी से एक दिन में हुई सर्वाधिक मौत है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालमोन ने संवाददाताओं से कहा कि फ्रांस में वायरस से कुल 1696 लोगों की मौत अस्पताल में हो गई। उन्होंने कहा कि इसमें उन मृतकों की संख्या शामिल नहीं है जिनकी घरों या रिटायरमेंट होम में मौत हुई है। उन्होंने कहा कि फ्रांस में अभी तक 29 हजार 155 लोग वायरस से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि वास्तविक संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकि अधिक खतरा वाले रोगियों की जांच रिपोर्ट सुरक्षित रखी गई है।

इटली में कोरोना के 80 हजार से अधिक केस
वहीं, इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण के 6153 नए मामले सामने आए हैं जिससे दुनिया भर में कुल संक्रमित लोगों की संख्या पांच लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन हॉपिकन्स विश्वविद्यालय ने दी। इटली में वायरस से संक्रमण के मामले 80 हजार 539 हो गए हैं जो लगभग चीन के बराबर है। इटली की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बृहस्पतिवार (26 मार्च) को कोरोना वायरस से 662 मौत की सूचना दी जिससे देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 8165 हो गई है जो दुनिया भर में सर्वाधिक है।

यूरोप में कोरोना वायरस से 15 हजार से अधिक की मौत
दूसरी ओर, कोरोना वायरस से यूरोप में 15 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। यह आंकड़ा एएफपी द्वारा बृहस्पतिवार (26 मार्च) को जारी किया गया। यूरोप में कुल 15 हजार 500 मौत हो चुकी है, जिनमें इटली में 8165, स्पेन में 4089 और फ्रांस में 1696 लोगों की मौत शामिल है। कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित महाद्वीप यूरोप में संक्रमित लोगों की कुल संख्या दो लाख 68 हजार 191 है। यह वायरस सबसे पहले दिसंबर में चीन में सामने आया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *