लॉकडाउन : पेट की आग बुझाने दिल्ली से 750 किलोमीटर दूर घर पैदल चले आए मजदूर

कोरोना से बचाव के लिए देश लाकडाउन है लेकिन यह लॉकडाउन मजदूरों पर भारी पड़ रहा है। पेट की आग ने लोगों को इस कदर परेशान किया कि दिल्ली से पैदल ही घर चले आए हैं। सरकार व्यवस्थाएं देने का ढिढोरा पीट रही है लेकिन हकीकत यह है कि इतनी लंबी दूरी में दर्जन भर लोगों को कहीं भी खाने की व्यवस्था नहीं की गई। रास्ते भर इन सभी को भूख के दौरान भारी संकटों का सामना करना पड़ा।

कोरोना से बंद चल रहे काम-धाम के बाद दिल्ली के शंकर नगर से घर के लिए पैदल चले दर्जन भर लोग दिखाई दिए। यह सभी लोग बेलदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। शुक्रवार को बैग-झोला लिए यह लोग सिद्धार्थनगर-शोहरतगढ़ मार्ग पर धेंसा गांव के पास दिखाई दिए तो अपने दुखों को बताया कि 750 किलोमीटर की दूरी को छह दिनों में तय किए हैं। जनता कर्फ्यू के एक दिन पूर्व ही मालिक ने काम बंद होने का हवाला देकर गांव जाने की बात कही। यह लोग कुछ समझ पाते कि अचानक देश लॉकडॉउन हो गया। साधन मिलना संभव नहीं हो रहा था। रास्ते में कहीं-कहीं ट्रैक्टर चालक जहां तक जा रहे थे, वहां तक बैठा लेते रहे। इससे उनकी दूरी भले ही कम हो गई हो, लेकिन पेट में लगी भूख की आग कहीं नहीं मिटाई जा सकी।चिल्हिया क्षेत्र के साहा पकड़ी गांव के गोली ने बताया कि मजदूरी करके जीवन चलाते हैं। अचानक बंदी ने समस्या खड़ी कर दिया। साधन नहीं मिला तो मजबूरन पैदल की घर को चल दिए। शोहरगढ़ क्षेत्र के सिरसिया के मदरहिया टोला निवासी अभिराज, पिपरी-पकड़ी के राजू, उदयराज ने बताया कि लाकडाउन के बाद दिल्ली में राशन सामग्री के भाव आसामान छू रहे थे। इतना पैसा नहीं था कि तीन सप्ताह तक बैठ कर खाया जा सके। मजबूरन इतनी लंबी दूरी को तय किया है ताकि पेट की आग घर पर बुझाई जा सके। दिल्ली से चलकर घर नहीं पहुंचते तो भूखों मरना पड़ता। इन सभी के साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल रहे।

नहीं मिला खाने-पीने के सामान
दिल्ली से सिद्धार्थनगर पहुंचे लोगों ने बताया कि सरकार गरीबों पर ध्यान देने की बात कह रही है लेकिन इतनी लंबी दूरी को तय करने में कहीं भी खाने-पीने का सामान नहीं मिला। किसी तरह वह अपने घर पहुंच गए हैं।

होम क्वारंटीन में रहेंगे सभी लोग
दिल्ली से जिले में पहुंचे सभी लोगों को बस्ती-सिद्धार्थनगर सीमा पर मुहर लगाकर हेल्थ टीम से चेकअप कराया गया है। सभी की सेहत बेहतर है। इन सभी को 14 दिनों तक घरों में रहने की सलाह दी गई है। इस बीच सर्दी, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर तत्काल संपर्क करने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *