भारत में भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पुरे देश को लॉक डाउन कर चूकी है।

संवाददाता- (विमलेश कुमार/ भवनाथपुर/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भवनाथपुर : इस वक्त पुरे विश्व में कोरोना वायरस की महामारी चल रही है। भारत में भी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने पुरे देश को लॉक डाउन कर चूकी है। गढ़वा जिला प्रशासन द्वारा पुरे जिले को कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु लॉक डाउन किये जाने के बाद रोजमर्रा की खाद्य सामग्री को लेकर आम अवाम को तो थोड़ी बहुत परेशानी हो रही है।

वहीँ भवनाथपुर एवं टाउनशिप के कुछ जमाखोर हॉल सेलरो और दुकानदारो द्वारा इस भीषण परिस्थिति में भी ग्राहकों से उच्चे दामो पर सामग्री बेचे जाने की मिली शिकायत के बाद भवनाथपुर थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने टाउनशिप पहुंचे तथा तय मूल्य से अधिक राशि लेकर सामान बेचने वाले दुकानदारो को जमकर फटकार लगायी। उन्होंने दुकानदारो से साफ़ लहजे में कहा कि अगर किसी भी दुकानदार द्वारा लोगो से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री किये जाने की पुष्टि होती है, तो उस दुकान को सील कर दूकान मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जायेगा। जबकि भवनाथपुर में भी कुछ दुकानदारो द्वारा आटा की पैकेट और सरसो तेल सरकार द्वारा निर्धारित दर के मुकाबले ग्राहकों से अधिक पैसा लेकर आटा की पैकेट और सरसों तेल की बिक्री कर रहे है, जबकि नाम नही छापने की शर्त पर खुदरा दुकानदारो ने बताया कि पुरे देश में लॉक डाउन के चलते ट्रांसपोर्टिंग बंद होने से यहाँ के हॉलसेल दुकानदारो द्वारा हमलोगो को बढ़ती रेट पर सामान दे रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *