जिलाधिकारी के द्वारा औचक कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के तहत जारी लॉक डाउन के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में स्थापित जिला कन्ट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने किया।

इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर जैनेन्द्र सिंह व जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह से कन्ट्रोल रूम को प्राप्त हो रही शिकायत के निस्तारण की कैफियत तलब की। जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम रजिस्टर का रेण्डमली निरीक्षण कर शिकायत करने वाले नागरिकों से बात की और जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करायी जा रही सुविधाओं के बारे जाना। जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उनका तत्काल निस्तारण की प्रक्रिया अमल में लायी जाय और निस्तारण रिपोर्ट रजिस्टर में दर्ज करने के साथ ही पालीवार निस्तारण रिपोर्ट से जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *