नोएडा से लौटी छात्रा तबियत बिगड़ने पर कोरोना जांच के लिए पहुंची सीएचसी

दुद्धी तहसील के जताजुआ गांव का मामला

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- संवाददाता- उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी ब्यूरो/ सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र- कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी के बीच एक ओर देश में तेजी से बढ़ रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या ने सबकी चिंता बढ़ा दी है।वहीं शनिवार को जनपद के दुद्धी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाताजुआ निवासी एक युवती दुद्धी सीएचसी पहुंची और अपनी तबियत खराब बताते हुए स्वास्थ्यकर्मी से कोरोना जांच करने को कहा। युवती की बात सुनकर मौके पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी सकते में आ गये।उन्होंने युवती से पूरी जानकारी ली। युवती ने बताया कि वह नोएडा में पढ़ाई के बाद वहीं एक निजी कंपनी में जॉब कर रही है।

पिछली माह की 19 तारीख को वह घर वापस लौटी है। पिछले तीन चार दिनों से उसकी तबीयत खराब लग रही है और पूरे शरीर में जकड़न व दर्द बनी हुई है। घर में साफ सफाई तक नही कर पा रही है। इसके अतिरिक्त चचेरे भाई को भी सर्दी जुकाम व बुखार की गंभीर शिकायत है। युवती ने बताया कि उसने भाई को हॉस्पिटल लाकर दिखाने हेतु एम्बुलेंस को भी फोन किया, किन्तु कोई रिस्पॉन्स नही मिला। पूरे मामले से वाकिफ होने के बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। एसडीएम सुशील कुमार यादव ने तत्काल जनपद के कोरोना कंट्रोल रूम का नम्बर उपलब्ध कराते हुए, उन्हें सूचित करने को कहा। कंट्रोल रूम को मामले से अवगत कराया। जिस पर रिप्लाई करते हुए,डॉ गौरव सिंह की टीम ने पूरी जानकारी ली और स्वास्थ्यकर्मी को गांव भेजा।स्वास्थ्यकर्मी से मिली रिपोर्ट के आधार पर डॉ. सिंह ने बताया कि सम्बंधित मरीज को दवा दी गयी है। मलेरिया और टायफाइड के लक्षण को देखते हुए,जांच कराने की सलाह दी गयी है।उन्होंने कहा कि मरीज पर कोरोना के कोई लक्षण नजर नही आ रहे हैं। बावजूद इसके हमारी नजर उस पर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *