ब्रेकिंग न्यूज़ :–पानी टंकी में गिरकर एक वन कर्मी हुई मौत

ब्रेकिंग न्यूज़:—
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल- अर्जुन सिंह चोपन ब्लाक ब्यूरो चीफ (चोपन/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
डाला के पटेहरा टोला में वन विभाग में माली के पोस्ट पर कार्यरत कर्मचारी की पानी की टंकी में गिरने से मौत । पुलिस मौके पर

डाला। चोपन थाना क्षेत्र के मुन्नी लाल नर्सरी में कार्यरत ललन चौधरी (51) वर्षीय पुत्र जुबराज चौधरी वन कर्मी माली के रूप में कार्यरत की पानी टंकी मे सांयकाल शव मिलने से सनसनी फैल गई।विभागीय कर्मचारियों के मुताबिक मृतक पूर्व से बीमार चल रहा था।प्राप्त जानकारी के अनुसार डाला बन रेंज के अन्तर्गत मुन्नी लाल नर्सरी में माली के पद पर तैनात लल्लन चौहान उम्र (51) पुत्र जुबराज चौहान निवासी रसडा बलिया (ग्राम महाराजगंज) सायाकाल मुन्नीलाल नर्सरी में आकर मजदूरों को पौधो का रखरखाव खाद पानी देने का आदेश देकर पौधशाला मे मौजूद पानी टंकी पर बैठ गए।

संभावनाएं व्यक्त करते हुए आला अधिकारियों का कहना है कि अचानक पानी टंकी में गिर गए तत्पश्चात मौत हो गई।बन कर्मी के मौत कि खबर लगते ही वन विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुच गए। साथी कार्यरत वन कर्मीयों ने बताया की लल्लन पूर्व से गंभीर बिमारियों से ग्रसित था।डाला पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम हेतू जिला अस्पताल भेज दिया।मौत की खबर लगते ही मौके पर सदर सीओ राजकुमार त्रिपाठी, चोपन इस्पेक्टर नवीन तिवारी व डाला चौकी चन्द्रभान सिंह वन विभाग एसडीओ जेपी सिंह, रेजर अनिल सिंह मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *