नगर के लोगो ने दिखाई एकजुटता लाइट बंद कर जलाया दिया,टार्च व मोमबत्ती।

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

 

चोपन/सोनभद्र – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए आज पूरा हिन्दुस्तान एकजुट दिख रहा है एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद अब लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने अपने घरों में रहने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 21 दिन के लाकडाउन के बाद लगभग 13 दिन से सड़के सूनी, बाजारो में सन्नाटा, नगर के कालोनियों मे खामोशी, गांवों की गलियां सुनी हर तरफ जिधर देखो सन्नाटा पसरा दिख रहा है। लोगो ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री को अपना समर्थन देते हुए एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद ताली-थाली बजाया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया था इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोगों ने ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त किया था।

लोग घर में बैठकर, बेहद धैर्य का परिचय देकर कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने में अपना योगदान दे रहे हैं। वही पुनः प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक बार फिर पूरे देश के लोगों ने रविवार को रात 9 बजे से 9 मिनट तक अपने अपने घरों के लाइटों को बंद करके एकजुटता का परिचय देते हुए दीये, मोमबत्ती एवं मोबाइल टार्च जलाकर दिया वहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अपने घरों में दीया जलाकर देश हीत में अपनी एकजुटता दिखाई। नगर के प्रीतनगर से लेकर चोपन बैरियर, रेलवे कालोनियों ,नगर पंचायत क्षेत्र में लोगो ने अपने अपने घरों के लाइटों को बंद करके दिया,मोमबत्ती व टार्चों को जलाकर एकता का परिचय दिया वही नगर पंचायत अध्यक्षा फरीदा बेगम, ब्लाक प्रमुख बबली, पूर्व चेयरमैन सुरेश गोयल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि उस्मान अली, प्रदीप अग्रवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जैन, सत्यप्रकाश तिवारी आदि ने भी अपने घरों पर लाइटों को बंद कर मोमबत्ती जलाया। इस दौरान पुछे जाने पर लोगों ने कहा कि हम लोग अपने प्रधानमंत्री के आदेशों का पालन कर रहे हैं और निश्चित रूप से जिस तरह से आज पूरा देश एकजुट होकर कोरोना वायरस का मुकाबला कर रहा है उससे निश्चित रूप से हम सब इस कोरोना महामारी को मात देने में कामयाब होंगे।

( UP Breaking News )

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यह साफ कर दिया है कि जरूरी नहीं है कि 14 अप्रैल को लॉकडाउन खत्म हो – अवनीश अवस्थी

उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस से अब तक 227 लोग संक्रमित हो चुके हैं – अवनीश अवस्थी

साथ ही दो लोगों की इससे जान भी जा चुकी है – अवनीश अवस्थी

अवनीश अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है

मैं केवल यह कह सकता हूं कि हम शुरुआती स्टेज में हैं – अवनीश अवस्थी

यह कहना असंभव है
कि लॉकडाउन 14 अप्रैल के बाद खुलेगा या नहीं
– अवनीश अवस्थी

हम रोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं – अवनीश अवस्थी

कुछ जिलों में 100 प्रतिशत लॉकडाउन किए गए हैं – अवनीश अवस्थी

आने वाले दिनों में लोगों का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है – अवनीश अवस्थी

यूपी के मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने यह जानकारी दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *