खरौंधी- वीडियो के निर्देश पर 12 मुसहर परिवारों के बीच चावल का वितरण किया गया है।

संवाददाता- (संकेत कुमार श्रीवास्तव/खरौंधी/ गढ़वा/ झारखण्ड)

खरौंधी- प्रखंड के राजी मुखिया पति रामजीवन उरांव तथा प्रभारी सह अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर ने राजी उच्च विद्यालय में रहने वाले मुसहर परिवार के सदस्यों के बीच चावल वितरण किया। मुखिया पति रामजीवन उरांव तथा कुंदन ठाकुर ने बताया वीडियो के निर्देश पर 12 मुसहर परिवारों के बीच चावल का वितरण किया गया है।

उन्हें कोरोना वायरस से बचने के लिये एक दूसरे से एक मीटर दूर रहने के लिये बताया गया है। इस दौरान आपको जो भी परेशानी होगी आपलोग निःशकोच बताइये। आपलोगो की समस्या को दूर किया जायेगा। सभी मुसहर परिवार के मुखिया का नाम व सदस्यो की संख्या लिया गया है। इस महामारी में भी आप लोगों को भूख से मरने नहीं दिया जायेगा पूरा प्रसासन आपलोग के साथ है। लॉक डाउन खत्म होने के बाद आपलोगो का आधार कार्ड, वोटर कार्ड बनवाते हुये। सरकार से मिलने वाली सारी सुविधाये आपलोगो को दिया जायेगा। मुसहर सुरेश बनवासी, गुड्डू बनवासी, कमलेश बनवारी, मॉकरू बनवास के परिवार को चावल दिया गया। इस दौरान सर्वेश कुमार ठाकुर, गृह रक्षक रामप्रवेश राम, लक्ष्मण उरांव, अजय उरांव, सामाजिक कार्यकर्ता शशी पासवान आदि उपस्थित थे।
फोटो कैपसन- चावल वितरण करते लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *