प्रखंड के अरंगी के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राजेंद्र राम व संजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा।

खरौंधी:- प्रखंड के अरंगी के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता राजेंद्र राम व संजय पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेजा। राजेन्द्र राम पर
लगभग 280 कार्ड धारियों तथा संजय पासवान पर 295 कार्ड धरियो का मार्च माह का अनाज कालाबाजारी करने का आरोप है। दो पीडीएस दुकानदारों पर अनाज कालाबाजारी किये जाने के आरोप में प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव के लिखित आवेदन के आधार पर खरौंधी थाना में केश दर्ज किया गया था। दर्ज केश के आलोक में पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह के द्वारा दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक अश्वनी कुमार सिन्हा द्वारा दल का गठन कर निर्देश मिला था। उक्त दोनों आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें। जिसमे छापामारी दल में थाना प्रभारी चंद्र भूषण सिंह, पीएसआई कमलेश कुमार महतो, एएसआई सुनील कुमार सिंह, हवलदार मनोज सिंह, सिपाही अरविंद पासवान को रखा गया था। जिसके तहत कार्रवाई करते हुये बुधवार को 11:30 बजे अभियुक्त के घर पर छापामारी करते हुए दोनों को अरंगी स्थित आवास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। साथ ही थाना प्रभारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि अरंगी पंचायत के मुखिया शिव कुमार प्रसाद यादव एवं लाभुकों के द्वारा गढ़वा उपायुक्त को आवेदन देकर राशन गमन करने के आरोप में कार्रवाई करने की मांग की गई थी। साथ ही अरंगी के लाभुक के द्वारा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को टि्वटर हैंडल पर क्विट कर कार्रवाई करने की मांग की गई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा उपायुक्त को ट्विटर के माध्यम से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। गढ़वा उपायुक्त ने एफ आई आर दर्ज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी केतार सह खरौंधी सह प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी खरौंधी को दिया । जिसके बाद प्रखंड खाद आपूर्ति पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव ने खरौंधी थाना में आवेदन देकर दोनों के ऊपर एफ आई आर दर्ज कराया था। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए दोनों अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *