आर्यव्रत बैंक शाखा धरतीडोलवा का सलैयाडीह ग्राम पंचायत में एक बीसी प्वाइंट का शुभारंभ…

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय इलाके में आज आर्यव्रत बैंक शाखा धरतीडोलवा का सलैयाडीह ग्राम पंचायत में एक बीसी प्वाइंट का शुभारंभ मिर्जापुर से आए राजेश सर ने फीता काटकर किया मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीण जनता को सुविधा देने के लिए सरकार के मंशा के अनुरूप आर्यव्रत बैंक शाखा के तहत एक बीसी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया है

इस बीसीप्वाइंट को चंचला जयसवाल पत्नी निरज जायसवाल के द्वारा संचालित कराया जाएगा आप सभी ग्रामीण जनता निर्भीक व स्वतंत्र होकर बैंक की ही तरह पैसे का लेनदेन करेंगे इस बीसी पॉइंट पर किसी भी तरह का कोई गलत कार्य पैसे के लेनदेन में हीला हवाली की शिकायत अगर आप लोगों के द्वारा बताई जाती है तो इस पॉइंट के संचालक के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस बीसी पॉइंट पर पैसे के लेनदेन में किसी भी तरह का कोई शुल्क ग्राहक को नहीं देना है

सारा कार्य निशुल्क होगा अगर बीसीप्वाइंट के संचालक अवैध रूप से पैसे की उगाही ग्राहकों से करते हैं तो आप ग्रामीण बेहिचक हम तक शिकायत करें तत्काल कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर भोला, गुलशन, शहजाद, महेंद्र भगत, अपना दल यस के नगर अध्यक्ष उदय जायसवाल, लव कुश चंद्रवंशी, मुन्ना केसरी, संतोष यादव, नंदलाल, पप्पु गुप्ता, नंदू, डॉक्टर सरवन, पी सी वर्मा ,सुमन कुमार गुप्ता सहित दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *