पड़रछ योजना से नहीं मिला शुद्ध पेयजल, उठाई आवाज

पड़रछ योजना से नहीं मिला शुद्ध पेयजल, उठाई आवाज
कोन (सोनभद्र) : सपा सरकार में 6804.48 लाख की लागत की पड़रछ पेयजल योजना में देरी से ग्रामीणों का सब्र टूटता जा रहा है। फ्लोरोसिस से परेशान ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे सदर विधायक भूपेश चौबे ने सभी हालात से डीएम को अवगत कराया। दरअसल, योजना को वर्ष 2018 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन डेढ़ वर्ष से अधिक का समय बाद भी पाइप लाइन नहीं बिछाई गई है।

चोपन ब्लाक के पड़रछ, हर्रा, निगाई, रामगढ़, नौडिहा, खेमपुर आंशिक व महुद्दीनपुर गांव के सभी घरों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए पड़रछ पेयजल योजना लाई गई। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि इस क्षेत्र में पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण तमाम लोग फ्लोरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं। इस पेयजल योजना के तहत फिल्टर युक्त पानी वर्ष 2018 तक इन गांवों के प्रत्येक घरों में पहुंचाना था। बीते दिनों क्षेत्र भ्रमण पर आए सदर विधायक भूपेश चौबे से पड़रछ गांव के ज्वाला प्रसाद, हरि प्रकाश शर्मा, विजेंद्र ठाकुर, राम सिगार शर्मा, विजय कुमार शर्मा, ओंकार जायसवाल ने शिकायत की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *