Lockdown 21 : एडीएम ने प्राइवेट सभी ड्यूटी पास किया निरस्त

संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र । अपर जिला मजिस्ट्रेट योगेन्द्र बहादुर सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण जिले में घोषित लॉकडाउन अवधि में आवश्यक सेवाओं के दृष्टिगत अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय द्वारा बताया गया कि शासनादेशानुसार जारी ड्यूटी पास में पद, नाम के सम्मुख अंकित प्राइवेट सभी ड्यूटी पास तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। अपर जिला मजिस्ट्रेट के अनुसार मात्र राजकीय कर्मचारियों को निर्गत पास ही वैद्य समझा जायेगा।


सोनभद्र । जिला मजिस्ट्रेट एस0 राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर जिले में लॉकडाउन अवधि में जरूरी सेवाओं को बनाये रखने के लिए जिले में तैनात विभिन्न अधिकारियों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार के जारी किये गये पास में से किराने की दुकान, सब्जी ठेला, फल ठेला के बाबत जारी पास को छोड़कर लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से अन्य पासों के माध्यम से लोगों के विचरण को उचित न मानते हुए पूर्व में जारी पास को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

यानी किराने की दुकान, सब्जी ठेला, फल ठेला के बाबत पास जारी पास पूर्ववत प्रभावी रहेंगें साथ ही अद्यतन ई-पास भी मान्य होंगें। अन्य पास निरस्त कर दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *