शक्तिनगर क्षेत्र कोटा बोट पॉइंट में मछली की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है

कोटा बोट पॉइंट में लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे है मत्स्य विभाग के ठेकेदार व कर्मचारी

कोरोना वायरस जैसे बीमारी को बढ़ावा दे रहे है मत्स्य विभाग के ठेकेदार व कर्मचारी

शक्तिनगर/सोनभद्र – शक्तिनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा में स्थित बोट पॉइन्ट में मछलियों का बिक्री मछली विभाग के ठेकेदारों द्वारा एवं ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा धड़ल्ले से की जा रही है। जो कि एसडीएम द्वारा मछलियों (मत्स्य )की बिक्री बन्द करा दी गयी है,और आने जाने वाले वाहनों को रोकने के लिए रस्सी से घेरकर सड़क को बंद करा दिया गया है, फिर भी लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे है मछ्ली विभाग के ठेकेदार, मछली बिक्री होने की जानकारी मिलते ही पत्रकार जब वोट पॉइन्ट पहुँचे तब तक कर्मचारी लोग फरार हो गए थे, और वहाँ पर एक पिकअप खड़ी थी और नाव में मछली भरी हुई थी,जब मछली विभाग के कर्मचारी शेशमड़ी से पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि आपके रहते कांटा बिछा हुआ है और रस्सी बंधी हुई है और बोर्ड भी लगा है।फिर भी आपके परमिशन के बिना कैसे गाड़ी अन्दर चली गई, जो कि एसडीएम द्वारा मछली बिक्री बंद करा दी गयी थी तो मछली की बिक्री क्यो हो रही है तो कर्मचारी शेसमड़ी बोले कि हमको इस बारे में कोई जानकरी नही है,और तुरंत ही मछली सहित नाव को वँहा से भेज दिया गया, जो कि ठेकेदार व वहां के मछली विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से सरकार की आंखो में धूल झोंकने का कार्य कर रहे कोटा बस्ती बोट प्वाइंट के ठेकेदार व वँहा के मछली विभाग के कर्मचारी जो कि एसडीएम के द्वारा मछ्ली बिक्री बंद कराने के बावजूद लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे है मत्स्य विभाग के ठेकेदार व कर्मचारी, जिला प्रशासन का इस मछली बिक्री की ओर कोई ध्यान अभी तक नही है। आखिरकार कब तक ऐसे चलते रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *