दुद्धी के झारोकलां के तीन मरीजों के कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव की रिपोर्ट आते ही बैरिकेडिंग किये गए बैरीयर्स को हटवाया

कॅरोना के संदिग्ध मरीज को लेकर सील किया गया झारोकला गांव खुला, शुरू हुई खाद्यान्न वितरण दुद्धी,

तहसील दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के ग्राम झारोकला को कोरोना संक्रमण के मद्देनजर वैरिकेट कर, चारों तरफ से गांव को सील कर दिया गया था। मंगलवार की सुबह गांव में पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा के साथ पहुंचे एसडीएम सुशील कुमार यादव ने बैरिकेडिंग किये गए बैरीयर्स को हटवाया व ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था बहाल कराया।

उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते दिन पूर्व में सन्दिग्ध मरीज होने की सूचना पर झारोकला गांव को चारों तरफ से सील किया गया था। जिसे आज मंगलवार की सुबह गांव को खुलवाया गया। स्थानीय भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्वारन्टीन सेंटर में रखे गए लोंगो को उनके अपने घरों मे ही क्वारन्टीन रहने की अनुमति प्रशासन द्वारा दे दी गई। इसके साथ ही किसी भी तरह का कोई लापरवाही न बरतने की भी ताकीद दी गई। एसडीएम श्री यादव ने यह भी बताया कि गाँव मे खाद्यान्न वितरण भी आज ही से प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने समस्त ग्रामीणों से राशन हासिल करने की अपील की। गांव के सभी सड़क पर लगे हुए बैरिकेट को हटा दिया गया है। ग्रामीणों को निर्देशित किया गया है कि सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा ने लॉक डाउन पालन का पूरी निष्ठा से पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *