महामारी की जंग में कोन न्याय पंचायत के शिक्षकों ने 38 पैकेट राहत सामग्री पुनः जुटाई

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन / चोपन /सोनभद्र
कोन /चोपन – चोपन ब्लाक के कोन न्याय पंचायत के शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखनाथ पटेल और खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार की अगुवाई में आज 38 पैकेट राहत सामग्री जुटाई l इसके पहले भी कोन के शिक्षकों ने 15 पैकेट राहत सामग्री जुटाई थी l कोन न्याय पंचायत प्रभारी संजीव कुमार ने बताया की सभी शिक्षक बढ़ – चढ़कर राहत सामग्री में योगदान कर रहे हैं, ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे l
राहत सामग्री में योगदान करने वाले शिक्षकों में गिरीश कुमार, सोनू निगम, अजमेर अली, रितेश कुमार, सूरज कुशवाहा, शरद, आमीन अहमद, अमित कुमार, कोमल, शिवराज, सलाहुद्दीन, अनिमेष, विवेक, पूजा, सुशील, सत्य प्रकाश, संदीप, शत्रुजीत, सुमित, अशोक, वीरेंद्र, करन, पवनवीर, शीतल, रोहित, गोपाल, रूचि, अमन, विकास उदयराज, अंकिता, नित्यानंद/गौतम शर्मा (प्रबंधक ), नरेंद्र, संतोष पासवान (प्रबंधक ), शिवनीस, संध्या, देव विश्वकर्मा, निधि ने 38 पैकेट राहत सामग्री प्रदान किया lजबकि इसके पिछले चक्र में संजीव कुमार, गोपाल जी, फिरोज, निर्मल, अमीनुद्दीन, सलीमुल्ला, शमशेर, प्रितेश, शाबरा खातून, विनोद, अविनाश, जगबली, अमित कुमार ने 15 पैकेट राहत सामग्री जुटाई थी l आज के इस 38 पैकेट राहत सामग्री को ADO सहकारिता उदयभान यादव के निर्देश के क्रम मे ग्राम प्रधान कचनरवा उदय कुमार यादव को सौपा गया l

चोपन ब्लाक के शिक्षकों ने अब तक कुल 633 पैकेट राहत सामग्री जुटाई l शिक्षकों की कोशिस हैं की कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *