अपडेट : सूर्या हॉटेल में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


सोनभद्र । कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क अनिवार्य क्या किया गया, कुछ लोगों के लिए यह सुनहरे मौके जैसा हो गया। संकट के इस वक्त में चोरों ने भी तरकीब निकालनी शुरू कर दी है। सोनभद्र में पुलिस ने ऐसे ही 2 अंतर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने पूछताछ के दौरान विगत दिनों नगर के सूर्या हॉटेल से हुई चोरी करना भी स्वीकार कर लिया। दोनों चोरों की निशानदेही पर चोरी के 15 एलसीडी टीवी, 2 कमर्शियल गैस सिलेंडर तथा एक इनवर्टर बरामद किया गया।


पूरे मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार तिवारी ने बताया कि “आज सुबह थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज मिथिलेश मिश्रा, रॉबर्ट्सगंज चौकी प्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा चौकी प्रभारी कांशीराम मनीष द्विवेदी हमराहियों के साथ नगर के बढ़ौली चौराहे पर लॉक डाउन के सम्बंध में वाहन व मास्क चेकिंग कर रहे थे कि एक बगैर नम्बर की बाइक से आ रहे दो व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की गई तो दोनों पूर्व में वाहन चोरी में वांछित अभियुक्त आशीष सिंह पटेल उर्फ मंटू पुत्र स्व0 प्रेमनाथ सिंह नि0 मंडी मोहाल मंडी गेट के सामने बढ़ौली व श्याम गिरी पुत्र लक्षन गिरी नि0 नई बस्ती थे, बाइक के बाबत कड़ाई से पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि ये वाहन तीन दिन पूर्व पीडब्लूडी से चुराए हैं साथ ही दस दिन पूर्व सूर्या हॉटेल से चोरी करना भी कबूल कर लिया।

दोनों की निशानदेही पर चोरी के सभी सामान बरामद कर लिया गया है। दोनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *