बैंक मित्र अनुज ने लगाया चेरवाडीह में कैम्प

जिला संवाददाता – जगबली प्रसाद /कोन /चोपन /सोनभद्र
कोन/सोनभद्र – स्थानीय थाना क्षेत्र के चेरवाडीह ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भैसबंधवा में बैंक मित्र अनुज कुमार गुप्ता ने कैम्प लगाया l
आज कोरोना महामारी मौत का दूसरा नाम हैं l घर से बाहर निकलना मतलब मौत को खुद बुलावा देना l
इस महामारी से जनता को बचाने के लिए सरकार के निर्देश के क्रम में बैंक मित्र अनुज गुप्ता जी ने प्राथमिक विद्यालय भैसबंधवा में आज कैंप लगाकर सरकारी योजनाओं उज्जवला गैस ₹827, जनधन का महिलाओं का कुल ₹500, किसान सम्मान ₹2000, मनरेगा ₹1000 रुपया ग्रामीणों में वितरित किया l इस कैंप में सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया l

बैंक मित्र अनुज ने बताया कि लोगों को महामारी से बचाने और वे लोग अपने घरों में ही रहे इसलिए हम लोग अपनी जान जोखिम में डालकर गांव गांव कैंप लगाकर सरकार की योजनाओं के धन का वितरण कर रहे हैं ताकि किसी को कोई असुविधा ना हो l मौके पर ग्राम प्रधान टी पी गुप्ता, अनिल कुमार सफाईकर्मी आदि लोग रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *